गुमला : लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है.कानून व्यवस्था ठीक नहीं रहने के कारण विकास कार्य प्रभावित होता है. सुधार होनी चाहिए.
राज्यपाल के सलाहकार जिले का दौरा कर रहे हैं. इससे सुधार आयेगी. विकास के कार्यो में नये नये अधिकारी आ रहे हैं.अधिकारियों को कार्य की जानकारी नहीं है, जिसके कारण कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर कमेटी का गठन किया जा रहा है.
झारखंड के प्रत्येक जिला में पार्टी स्तर पर चुनाव हो चुका है. कुछ स्थानों को छोड़ कर, लोकसभा चुनाव की तैयारी में पार्टी जुट चुकी है. उन्होंने कहा कि गुमला जिले की विकास योजनाएं संतोषजनक है. विकास के लिए मुखिया को सामने आना होगा. गांव में ग्राम सभा करनी होगी.
इस मौके पर पूर्व मंत्री विमला प्रधान, सांसद सुदर्शन भगत, विधायक कमलेश उरांव, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र, भाजपा महिला मोरचा अध्यक्ष गायत्री देवी, कंचन लाल, निर्मला सिन्हा, अनिल उरांव,सावित्री मेहता, भूपन साहू, श्रीवर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.