31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करें

गुमला : जिला निगरानी समिति एवं अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सह लोक सभा उपाध्यक्ष कडिया मुंडा ने जिले में भीषण गरमी व पेयजल की समस्या को देखते हुए खराब चापाकलों की मरम्मत कराने, ग्रामीण पेयजलापूर्ति के तहत ग्रामीण […]

गुमला : जिला निगरानी समिति एवं अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सह लोक सभा उपाध्यक्ष कडिया मुंडा ने जिले में भीषण गरमी व पेयजल की समस्या को देखते हुए खराब चापाकलों की मरम्मत कराने, ग्रामीण पेयजलापूर्ति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

ये थे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से सांसद सुदर्शन भगत, जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति सदस्य प्रतिमा देवी, जिप अध्यक्ष सतवंती देवी, उपायुक्त डा प्रवीण शाकर, उप विकास आयुक्त पुनई उरांव ,वन प्रमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार, सिविल सजर्न डा एलएनपी बाड़ा, मेसो पदाधिकारी जगजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक राकेश बसंल, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिजाशंकर प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रनाथ महथा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला शिक्षा अधीक्षक अजरुन प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण प्रसाद विश्वास, जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नागी सिंह कुंटिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला पुशपालन पदाधिकारी, पीएचइडी सहित डीआरडीए के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें