लीड ::6:::: ग्रामीणों ने भरनो व कामडारा ब्लॉक काे घेरा राशन कार्ड नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश1 गुम 21 में भरनो में ब्लॉक का घेराव करते ग्रामीण.1 गुम 26 में कामडारा में ब्लॉक का घेराव करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, भरनो/कामडाराभरनो व कामडारा प्रखंड में मंगलवार को राशन कार्ड को लेकर हंगामा हुआ. इन दोनों प्रखंडों के कई गांव के लोग ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे और ब्लॉक का घेराव किये. ग्रामीण खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बने नये कार्ड की मांग कर रहे थे. घंटों तक हंगामा हुआ. अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए. भरनो प्रखंड के भड़गांव व ओलमोरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत को लेकर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने कहा कि भड़गांव व ओलमोरा गांव के लगभग 500 परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है. राशन कार्ड के अभाव में सरकार की महत्वकांक्षी योजना खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभ से हम सभी ग्रामीण वंचित हो जायेंगे. ग्रामीणों ने बीडीओ श्वेता वेद व सीओ किरण बोदरा के समक्ष भी अपनी समस्याओं को रखा. सीओ को एमओ सुशील कंडीर ने बताया कि प्रखंड के लिए अतिरिक्त 1400 कार्ड छप कर जिला में है. पंचायत चुनाव के बाद कार्डधारियों के बीच कार्ड का वितरण किया जायेगा. बीडीओ व सीओ के समझाने के बाद ग्रामीण वापस लौट गये. घेराव करनेवालो में कलसु देवी, रेहाना खातून, जलेश्वर बैठा, राम प्यारा बैठा, बंधन उरांव, संगीता तिर्की, बिरस गोप, भद्र पाहन, सोहराई उरांव, नारायण बड़ाइक, मुनेश्वर महतो, अमृता कुमारी, बहुरा बड़ाइक सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. इधर कामडारा प्रखंड के रामतौलिया, रेड़वा व नरसिंहपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने घेराव किया. घेराव में ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन व सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. साथ ही जरूरतमंद ग्रामीणों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभ से वंचित रखने पर आक्रोश प्रकट किया. इसके बाद बीडीओ सुजाता कुजूर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने राशन कार्ड बनने में पारदर्शिता नहीं अपनायी गयी है. जिस कारण बीपीएलधारी लोग राशन कार्ड से वंचित हो गये हैं. बीडीओ ने कहा कि हर जरूरतमंद को राशन कार्ड चुनाव के बाद मिलेगा. बीएलओ डोर-टू-डोर सर्वे कर मुहैया करायेगा.
BREAKING NEWS
लीड ::6:::: ग्रामीणों ने भरनो व कामडारा ब्लॉक को घेरा
लीड ::6:::: ग्रामीणों ने भरनो व कामडारा ब्लॉक काे घेरा राशन कार्ड नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश1 गुम 21 में भरनो में ब्लॉक का घेराव करते ग्रामीण.1 गुम 26 में कामडारा में ब्लॉक का घेराव करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, भरनो/कामडाराभरनो व कामडारा प्रखंड में मंगलवार को राशन कार्ड को लेकर हंगामा हुआ. इन दोनों प्रखंडों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement