हत्या के आरोपी गिरफ्तार, आज भेजे जायेंगे जेल पालकोट. थाना के डहुडांड़ गांव के माधव गोप की हत्या के आरोपी पालकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करमटोली गांव के कपिलदेव कच्छप (28), बासु खड़िया (19) व झंसु खड़िया (19) ने माधव की हत्या की थी. मंगलवार को पालकोट पुलिस ने करमटोली गांव में छापामारी अभियान चला कर तीनों को गिरफ्तार किया है. तीनों को दो दिसंबर को जेल भेजा जायेगा. थाना प्रभारी अजय ठाकुर ने बताया कि गत माह तीन नवंबर को गांव के असकटोली टोंगरी के समीप माधव की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी थी. घटना के संबंध में पालकोट थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अनुसंधान के क्रम में तीनों हत्या के आरोपियों का पता चला और गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार कपिलदेव ने बताया कि माधव गोप रंगदारी करता था. माधव ने हम लोगों से 75 हजार रुपये लेवी मांगी थी. मैं छोटा-मोटा ठेकेदारी का काम करता हूं. पैसा नहीं देने पर माधव हमारे साथ आये दिन मारपीट व गाली-गलौज करता था. इसलिए उसे जान से मार दिया.
BREAKING NEWS
हत्या के आरोपी गिरफ्तार, आज भेजे जायेंगे जेल
हत्या के आरोपी गिरफ्तार, आज भेजे जायेंगे जेल पालकोट. थाना के डहुडांड़ गांव के माधव गोप की हत्या के आरोपी पालकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करमटोली गांव के कपिलदेव कच्छप (28), बासु खड़िया (19) व झंसु खड़िया (19) ने माधव की हत्या की थी. मंगलवार को पालकोट पुलिस ने करमटोली गांव में छापामारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement