लीड के साथ::: सभी बूथों में वोटर ही वोटर! डीसी व एसपी ने कई बूथों का किये निरीक्षण.28 गुम 21 में दुम्बो बूथ में लोगों की भीड़ देखकर खुश होते डीसीप्रतिनिधि, गुमलावाह, क्या बात है. बहुत खूब. सभी बूथों में वोटर ही वोटर नजर आ रहे हैं. यह बातें डीसी दिनेशचंद्र मिश्र व एसपी भीमसेन टुटी ने भरनो प्रखंड के भड़गांव व दुम्बो गांव स्कूल में बनाये गये बूथ में वोटरों की कतार को देख कर बोले. द्वितीय चरण में भरनो, बसिया व कामडारा में वोटिंग हुई. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गयी थी. डीसी व एसपी भी सुबह सात बजे गुमला के कचहरी परिसर में बने नियंत्रण कक्ष में पहुंच गये थे. सात से नौ बजे तक नियंत्रण कक्ष में बैठे. नौ बजे तक तीनों प्रखंड में 25 प्रतिशत वोटिंग हो गयी थी. इसका रिपोर्ट रांची में चुनाव आयोग को भेजने के बाद दोनों अधिकारी बूथ का निरीक्षण करने निकले. डीसी व एसपी के साथ में एएसपी पवन कुमार सिंह व पत्रकार भी थे. गुमला से सिसई होते हुए सबसे पहले भरनो प्रखंड के भड़गांव स्थित स्कूल के बूथ में पहुंचे. यहां वोटर वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे. भड़गांव के बूथ नंबर 54 के पीठासीन पदाधिकारी राजेश ने बताया कि 92 वोट पड़ा है. डीसी ने कहा : अच्छी पोलिंग हो रही है. उन्होंने वोटरों को कतार में खड़ा करके वोटिंग कराने का निर्देश दिया. इसके बाद अधिकारी दुम्बो स्कूल स्थित बूथ नंबर 51 में पहुंचे. यहां और चार बूथ था. सभी बूथों में 50 से 60 वोट खड़े थे. वोटरों की भीड़ देख डीसी खुश थे. चेहरे पर उनकी खुशी झलक रही थी. पीठासीन पदाधिकारी सुखनाथ भगत ने बताया कि 10 बजे तक 93 वोट पड़ा था. दुम्बो के बाद डीसी भरनो प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां सीओ किरण वोदरा व बीपीओ आराधना राय ने अधिकारियों का स्वागत किये. अधिकारी बीडीओ के चेंबर पर 20 मिनट तक बैठे. यहां मतदान व बूथों की स्थिति की जानकारी बीपीओ से ली. तभी वहां कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग पहुंचे. उन लोगों ने डीसी व एसपी से चुनाव की अबतक की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद अधिकारी उत्तरी भरनो प्रोजेक्ट स्कूल के बूथ नंबर 70 पर पहुंचे. बहुत कम वोटर वहां दिखे. 10.34 बजे तक 76 वोट पड़ा था. तभी वहां बीडीओ श्वेता वेद पहुंची. डीसी ने उनसे बूथों में उपलब्ध करायी गयी व्यवस्था की जानकारी ली. भरनो के बूथों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारी गुमला लौट आये और नियंत्रण कक्ष में बैठ कर भरनो, कामडारा व बसिया में हो रहे मतदान की जानकारी लेते रहे.
लीड के साथ::: सभी बूथों में वोटर ही वोटर!
लीड के साथ::: सभी बूथों में वोटर ही वोटर! डीसी व एसपी ने कई बूथों का किये निरीक्षण.28 गुम 21 में दुम्बो बूथ में लोगों की भीड़ देखकर खुश होते डीसीप्रतिनिधि, गुमलावाह, क्या बात है. बहुत खूब. सभी बूथों में वोटर ही वोटर नजर आ रहे हैं. यह बातें डीसी दिनेशचंद्र मिश्र व एसपी भीमसेन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement