19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मशीनरीज में लगा है जंग

झामुमो का दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, सीएम ने कहा गुमला : झारखंड मुक्ति मोरचा का दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन स्थानीय परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में संपन्न हुआ. राज्य के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद यह सम्मेलन हो रहा है. यूं तो झामुमो के लोग […]

झामुमो का दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, सीएम ने कहा

गुमला : झारखंड मुक्ति मोरचा का दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन स्थानीय परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में संपन्न हुआ. राज्य के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद यह सम्मेलन हो रहा है.

यूं तो झामुमो के लोग गांव-गांव में जड़ जमाये हुए हैं, लेकिन आज जिस तरीके से राजनीतिक बदलाव हो रहे हैं, इसके लिए संगठन को मजबूत करने व झामुमो की राजनीतिक ताकत प्रदान करने के लिए यह सम्मेलन आहूत किया गया. राज्य को अलग पहचान व मान सम्मान देने का है. इस राज्य की लड़ाई में कई लोगों ने बलिदान दिया है.

लोगों ने मान सम्मान देने के लिए अलग राज्य की लड़ाई लड़ी. झारखंड राज्य बने 13 साल हो गये हैं, लेकिन काफी तकलीफ झारखंड के लोगों को ङोलना पड़ा है. हम व्यवस्था के बाहर रहते थे, तो लोगों के हक व अधिकार की बातें करते थे. अब व्यवस्था में हैं तो क्या गड़बड़ी है, वह देखने को मिल रहा है.

अब किसी को कोई पदाधिकारी व बिचौलिया ठग नहीं सकता है. यहां पर तो दल व नेताओं की भरमार है. मैं कम समय के लिए सीएम हूं. विकास के काम करने वाले मशीनरीज में जंग लगी हुई है. इस राज्य में पैसे की कमी नहीं है. पैसे का उपयोग सही दिशा में हो. एक-एक कर बीमारी का इलाज करुंगा. इस मौके पर दिशेुम गुरु शिबू सोरेन ने कहा कि शिक्षा को हर हाल में बढ़ावा देना होगा. लोग शिक्षित होंगे तो राज्य का विकास होगा.

लोगों से खेती करने का आग्रह किया. खेती से ही हम खुशहाल हो सकते हैं. झारखंड बहुत मेहनत के बाद मिला है. इसलिए इसे बचा कर रखना सबका कर्तव्य है. कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि काम करने का पूरा मौका नहीं मिल पाया है. युवा मंत्री हैं, यही सोच के साथ काम कर रहे हैं. इनमें नयी सोच व नयी उमंगे है. कुछ करने के लिए उतावले हैं, लेकिन हमारे पास बहुमत नहीं है. हमें बहुमत दें तो हम अपनी इच्छा शक्ति से काम करेंगे.

संगठन को हर हाल में मजबूत बनाना है. अल्पसंख्यकों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है. इसके लिए गुरुजी के हाथों को मजबूत करें. इससे पूर्व जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आने वाला समय झारखंड मुक्ति मोरचा का होगा.

इस जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्र से झामुमो का ही प्रत्याशी हो साथ ही साथ लोहरदगा लोक सभा सीट से ही झारखंड का ही प्रत्याशी हो. जो कि यहां के लोग झामुमो को विकास के लिए वोट देंगे. श्री तिर्की ने दिशोम गुरु से अनुरोध किया कि नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज सहित बड़ी-बड़ी योजनाओं पर तत्काल रोक लगायी जाय. इसके अलावे सभा को तोरपा विधायक पौलुस सुरीन, सिमडेगा अध्यक्ष बसंत लोंगा, लोहरदगा अध्यक्ष पिंजू भगत, केंद्रीय सदस्य झिंगा मुंडा, जिला उपाध्यक्ष नुरूल होदा, नगर अध्यक्ष कलीम अख्तर, बीबी मिश्र सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित कर झामुमो को मजबूत बनाने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें