27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की चौपाल दिन से अधिक रात में गरम

गांव की चौपाल दिन से अधिक रात में गरम फोटो-एलडीजीए- 25 इस तरह के वायदे किया जा रहा है मतदाताओं सेभंडरा/लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव की राजनीति ठंड के मौसम में भी गरम हो गया है. पंचायत चुनाव के प्रत्याशी एवं उनके समर्थक गांव-गांव में बैठक कर अपना समर्थक बढ़ाने का प्रयास कर […]

गांव की चौपाल दिन से अधिक रात में गरम फोटो-एलडीजीए- 25 इस तरह के वायदे किया जा रहा है मतदाताओं सेभंडरा/लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव की राजनीति ठंड के मौसम में भी गरम हो गया है. पंचायत चुनाव के प्रत्याशी एवं उनके समर्थक गांव-गांव में बैठक कर अपना समर्थक बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. गांव के चौपाल में दिन से अधिक रात में बैठक हो रही है. ग्रामीण स्तर पर धान कटनी एवं अन्य कृषि कार्य में लोगों के लगे रहने के कारण दिन में मतदाता अपने घरों में नहीं मिल रहे हैं. प्रत्याशी रात में लोगों से संपर्क कर अपनी बात रख रहे हैं. सुबह मतदाताओं के बिस्तर से उठने से पहले प्रत्याशी उनके दरवाजे पर पहुंच कर उन्हें जगा रहे हैं. बहुत मतदाता ऐसे भी हैं जो प्रत्याशी की आवाज सुनकर और गहरी नींद में सोने का बहाना बना कर प्रत्याशी से भेंट तक नहीं कर कर रहे हैं. ग्रामीण वोटरों के साथ स्थिति ये है कि गांव के ही कई उम्मीदवार उनके घर पहुंच रहे हैं, जिससे मतदाताओं को हां व न कहने में भी परेशानी हो रही है. चूंकि वोट पांच साल में आता है, लेकिन ग्रामीणों को एक ही गांव में रहना है. कल तक सीधे मुंह बात नहीं करनेवाले आज प्रत्याशी बन कर मतदाताओं के खास आदमी बनने का ढोंग कर रहे हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रत्याशियों का भीड़ ज्यादे परेशान कर रहा है. जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया एवं वार्ड सदस्य चारो पद के प्रत्याशी मतदाताओं के पास मत मांगने आ रहे हैं. जिससे मतदाताओं को प्रत्याशियों का चुनाव चिह्न याद रखने में परेशानी हो रही है. संभ्रांत परिवार के मतदाताओं के परिवार को और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जो उम्मीदवार उनके दरवाजा आ रहा है, उन्हें फॉर्मालिटी निभाने में भी खर्च करना पड़ रहा है. कई उम्मीदवार तो ऐसे है जिन्हें लोक लुभावन बातें करनी नहीं आती, वे कई समर्थकों को साथ लेकर चल रहे हैं. इसके विपरीत कुछ बेरोजगारों के लिए तो यह चुनाव त्योहार जैसा लग रहा है. हर प्रत्याशी को वोट देने की बात कह कर वोट का खर्चा-पानी लेने में नहीं हिचक रहे हैं. बज रहे हैं लुभावने गीतत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तरह तरह के लच्छेदार गानों में प्रत्याशियों को इंगित कर वोट मांगने का कैसेट बजाया जा रहा है. गांव के गलियों में होर्डिंग एवं बैनर लगे वाहनों का आना-जाना बढ़ गया है. प्रत्याशी तरह-तरह के लोक लुभावन वायदे परचों में छपवा कर गांव की गलियों में बटवा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें