31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… अनाथ बच्चों की मदद करेंगे : सुदर्शन

लीड… अनाथ बच्चों की मदद करेंगे : सुदर्शन विकास भारती बिशुनपुर में बाल दिवस पर कार्यक्रमविकास भारती में चाइल्ड हेल्पलाइन का शुभारंभ14 गुम 11 में दीप जलाते सुदर्शन भगत व साथ में अशोक भगत.14 गुम 12 में मंच पर बैठे अतिथि.14 गुम 13 में कार्यक्रम में मौजूद लोग.प्रतिनिधि, बिशुनपुरविकास भारती बिशुनपुर में शनिवार को बाल […]

लीड… अनाथ बच्चों की मदद करेंगे : सुदर्शन विकास भारती बिशुनपुर में बाल दिवस पर कार्यक्रमविकास भारती में चाइल्ड हेल्पलाइन का शुभारंभ14 गुम 11 में दीप जलाते सुदर्शन भगत व साथ में अशोक भगत.14 गुम 12 में मंच पर बैठे अतिथि.14 गुम 13 में कार्यक्रम में मौजूद लोग.प्रतिनिधि, बिशुनपुरविकास भारती बिशुनपुर में शनिवार को बाल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने चाइल्ड हेल्पलाइन का शुभारंभ किये. इस हेल्पलाइन के तहत असहाय अनाथ बच्चों के पुनर्वास व जीविकोपार्जन में मदद की जायेगी. जतरा टाना भगत विद्या मंदिर में आयोजित जनजातीय बाल उत्सव में सुदर्शन भगत ने कहा कि आज का दिन कई मायने में यादगार है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत शोषित व अनाथ बच्चों की मदद की जायेगी. शोषण के मामले प्रकाश में आने पर सीधे हेल्पलाइन नंबर 1098 पर जानकारी दें. विकास भारती के सहयोग से ऐसे बच्चों को संरक्षण दिया जायेगा. उन्होंने संस्था की प्रशंसा करते हुए हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. विकास भारती के सचिव सह पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. चाचा नेहरू की जयंती पर बच्चे अनुशासित रहकर लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का संकल्प लें. संस्था के उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए चाचा नेहरू के बताये हुऐ मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. इससे पूर्व विद्या मंदिर में दो दिवसीय बाल उत्सव का शुभारंभ पद्म श्री अशोक भगत व मंत्री सुदर्शन भगत ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. मौके पर जनजातीय बच्चों ने शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये. रविवार को बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण किया जायेगा. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष बंधुविलास, भगत सचिव केदार साहू, भिखारी भगत, पावल मेहता, कुमकुम देवी, महेंद्र भगत, मनीलाल राणा, अजीत उरांव, सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें