28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों को शराब पीना महंगा पड़ा

पूर्वी क्षेत्र के लोगों ने दिखायी हिम्मत गुमला : पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीणों ने लंबे अरसे के बाद हिम्मत जुटायी है. हालांकि अपराध व उग्रवाद के खिलाफ लोग आवाज बुलंद करते रहे हैं. लेकिन अचानक लोगों ने जिस प्रकार का कारनामा किया है. निश्चित रूप से इस क्षेत्र के अपराधी व उग्रवादियों के लिए सबक […]

पूर्वी क्षेत्र के लोगों ने दिखायी हिम्मत
गुमला : पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीणों ने लंबे अरसे के बाद हिम्मत जुटायी है. हालांकि अपराध व उग्रवाद के खिलाफ लोग आवाज बुलंद करते रहे हैं. लेकिन अचानक लोगों ने जिस प्रकार का कारनामा किया है. निश्चित रूप से इस क्षेत्र के अपराधी व उग्रवादियों के लिए सबक होगा. हालांकि ग्रामीणों के हाथों मारे गये दोनों उग्रवादियों को शराब पीना महंगा पड़ा. अगर ये लोग धमकी देने के बाद निकल जाते तो इनकी जान बच सकती थी. लेकिन धमकी देने के बाद ये लोग हथियार के बल पर गांव में ही शराब पीने लगे.
तब तक के लिए गांव के लोग एक-एक कर एकजुट हो गये. इसके बाद दोनों उग्रवादियों को पकड़ लिया. लेकिन वे किसीप्रकार भागने लगे. ग्रामीणों ने एक अपराधी को कुलाबीरा गांव में ही धर दबोचा, वह फिर भागा. तब ग्रामीण उसे पकड़ कर पीटने लगे और उसको पत्थर से कूच दिया. दूसरा अपराधी जिसका नाम विनोद सुरीन घर कामडारा का बताया जा रहा है. वह भागते हुए कसीरा पहुंच गया. ग्रामीण उसका पीछा करते हुए कसीरा तक आ गये और उसे भी मारा डाला. विनोद की पहचान उसके आधार कार्ड व पहचान पत्र से हुआ है.
उदय गोप ने मांगी थी लेवी
बताया जा रहा है कि ठेकेदार से पीएलएफआइ के उदय गोप ने लेवी की मांग की थी. उदय खुद मोबाइल नंबर ले गया था. इसके बाद फोन करके लेवी की मांग कर रहा था. ठेकेदार ने जब उसके फोन कॉल को तरजीह नहीं दिया तब वह अपने दो गुर्गो को धमकाने के लिए पुल निर्माण स्थल पर भेजा था.
लोडेड पिस्तौल व बाइक बरामद
घटनास्थल से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्तौल, एक गोली व बाइक बरामद की है. पेशन प्लस बाइक है. नंबर जेएच01क्लू 9363 है. पिस्तौल विनोद के पास से मिला है. ग्रामीणों की माने तो विनोद पिस्तौल निकाल कर लोगों की ओर तान दिया था. तब आक्रोश में आकर लोगों ने उसे मार डाला.
एक करोड़ से अधिक का पुल है
कुलाबीरा नदी में बहुत पहले से पुल बन रहा है. शुरू में पुल का निर्माण संजय सिन्हा करवा रहे थे. अपराधी व उग्रवादियों के कारण ही उन्होंने अधूरे में काम छोड़ दिया था. इसके बाद पुल का री-साइन हुआ. बाद में इसका टेंडर जगधातृ कंस्ट्रक्शन ने लेकर काम शुरू किया. यह पुल एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत का है.
प्रत्याशी डर से घटनास्थल नहीं गये : दो अपराधियों को ग्रामीणों ने मार डाला. इसकी जानकारी पूर्वी क्षेत्र के कई प्रत्याशियों को हुई. लेकिन डर से वे लोग घटनास्थल पर नहीं गये. यहां तक कि मुखिया व पंसस के उम्मीदवार भी घटनास्थल से दूरी बनाये हुए थे. सभी पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अपनी रणनीति के अनुसार चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें