28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :3:::: बाजारों में उमड़े खरीदार

लीड :3:::: बाजारों में उमड़े खरीदारदीपावली आज, तैयारी जोरों परफोटो- एलडीजीए-4 मुर्ति बेचता दुकानदार, एलडीजीए-5 मिटटी के दिये खरीदते लोग, एलडीजीए-12 मिठाई की सजी दुकान, एलडीजीए-16 पटाखा दुकान में लगी खरीदारों की भीड़. लोहरदगा. जिले में दीपावली को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल है. लोग अपने घराें की साफ-सफाई कर आकर्षक तरीके से सजाये […]

लीड :3:::: बाजारों में उमड़े खरीदारदीपावली आज, तैयारी जोरों परफोटो- एलडीजीए-4 मुर्ति बेचता दुकानदार, एलडीजीए-5 मिटटी के दिये खरीदते लोग, एलडीजीए-12 मिठाई की सजी दुकान, एलडीजीए-16 पटाखा दुकान में लगी खरीदारों की भीड़. लोहरदगा. जिले में दीपावली को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल है. लोग अपने घराें की साफ-सफाई कर आकर्षक तरीके से सजाये हैं. बाजारों में रौनक देखी जा रही है. मिट्टी के दिये, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, मिट्टी के खिलौने एवं पूजन सामग्री की बिक्री जगह-जगह हो रही है. दीपावली के दिन लोग बड़े भक्ति भाव के साथ गणेश लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. बाजार में बरतनों की दुकानों में ग्राहकों की अभी भी भीड़ उमड़ रही है. लोग कांसा, पीतल के बर्तनों की खरीदारी में लगे हैं. पीतल के दिये की भी बिक्री जोरों पर है. पटाखा की दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है. पटाखा विक्रेता रिंकु शाह ने बताया कि इस बार बाजार में नये-नये किस्म के पटाखे एवं फुलझड़ियां आयी हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. दीपावली के मौके पर मिठाइयों का खास महत्व होता है और इस बार एक से बढ़कर एक मिठाइयां बाजार में उपलब्ध है. बंगाल स्वीट के अनुप दास का कहना है कि दुकान में सुगर फ्री मिठाइयों की विशाल रेंज उपलब्ध है. इसके अलावे रसगुल्ला, गुलाब जामुन, काजू बरफी, सोनपापड़ी सहित लगभग 50 किस्म की मिठाइयां दीपावली के मौके पर तैयार की गयी है. मिठाई दुकान में 160 रुपये से लेकर 700 रुपये प्रतिकिलो की मिठाइयां उपलब्ध है. तमाम दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें