31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::7::: मजदूर हित के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा: धीरज साहू

लीड ::7::: मजदूर हित के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा: धीरज साहू इंंटक का वार्षिक अधिवेशन संपन्नफोटो-एलडीजीए -5 एवं 6 अधिवेशन में मौजूद लोग, एलडीजीए-7 दीप जलाते अतिथि, एलडीजीए-8 मंचासीन धीरज साहू , रामेश्वर उरांव एवं अन्य. लोहरदगा. छोटानागपुर बाॅक्साइट वकर्स यूनियन इंटक का वार्षिक अधिवेशन नगर भवन में आयोजित किया गया. इंटक के महासचिव […]

लीड ::7::: मजदूर हित के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा: धीरज साहू इंंटक का वार्षिक अधिवेशन संपन्नफोटो-एलडीजीए -5 एवं 6 अधिवेशन में मौजूद लोग, एलडीजीए-7 दीप जलाते अतिथि, एलडीजीए-8 मंचासीन धीरज साहू , रामेश्वर उरांव एवं अन्य. लोहरदगा. छोटानागपुर बाॅक्साइट वकर्स यूनियन इंटक का वार्षिक अधिवेशन नगर भवन में आयोजित किया गया. इंटक के महासचिव सह राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन डॉ रामेश्वर उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. श्री साहू ने कहा कि इंटक मजदूर हित के लिए शुरू से तत्पर रहा है और संगठन का एक मात्र उद्देश्य मजदूरों के हक, अधिकारों की रक्षा के साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है. मजदूरों की हक की लड़ाई एवं उनके सुख-दुख में मैं हमेशा तत्पर हूं. कहा कि संगठन में शक्ति है और आप लोग एकता बनाये रखें. आपसी एकता के बल पर ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सकता है. हिंडालको कंपनी के द्वारा इस क्षेत्र में बाॅक्साइट खनन का कार्य किया जा रहा है, वहां स्थानीय निवासियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जायेगा. उस क्षेत्र का विकास होगा. इसके लिए मैंने कंपनी के वरीय अधिकारियों से बात भी की है. अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि मैं नि:स्वार्थ भाव से मजदूरों की सेवा करूंगा. आप सबों के आशीर्वाद से मैं विभिन्न पदों पर रहा. बहुत कुर्सी मिली, अब किसी भी पद की लालसा नहीं है. मैं किसान का बेटा हूं और आपके ही तरह मैंने भी संघर्ष किया है. कहा कि कंपनी यथाशीघ्र सीएसआर की शर्तो को खनन क्षेत्र में लागू करें. इंटक का प्रयास सराहनीय है. मौके पर इंटक के अध्यक्ष वकील खान, अशोक यादव, डॉ अजय शाहदेव, साबिर खान, निशिथ जायसवाल, दीपक महतो सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर महासचिव ने वार्षिक आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. अधिवेशन में बगडू माईंस, पाखर माईंस, सेरेंगदाग माईंस, गुरदारी माईंस, सामरी पाट, मेराल, टोरी, बिमरला के अलावे विभिन्न खनन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अधिवेशन में पहुंचे थे. अधिवेशन में पटनू पाहन, बुधमन लोहरा, प्रकाश उरांव, आदरा उरांव, धर्मेंद्र कुमार, डबलू जायसवाल, जमील अंसारी, अर्जुन उरांव, प्रदीप उरांव, योगेंद्र उरांव, एतवा उरांव, धर्मवीर उरांव, हरी उरांव, महेंद्र तिवारी, रामसेवक राम, राम नायक, सोहराव, मथुरा प्रधान, बजरंग उरांव, अजय यादव, रशीद खान, मंगा नगेसिया, महेंद्र तिवारी, सफीक अंसारी, अवधेश सिंह, प्रदीप कुजूर सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. धीरज साहू पुन: चुने गये इंटक के महासचिवइंटक के वार्षिक अधिवेशन में धीरज प्रसाद साहू को सर्वसम्मति से इंटक का महासचिव चुना गया और कमेटी के गठन के लिए श्री साहू को अधिकृत किया गया. इंटक के महासचिव चुने जाने पर लोगों ने धीरज साहू को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें