21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::::: रंगदारी मांगने का एक आरोपी गिरफ्तार

लीड ::::: रंगदारी मांगने का एक आरोपी गिरफ्तार गैंग बना कर ग्रामीणों को डरा धमका रहे थेचार लोग थे गैंग में शामिलपुलिस ने कार्रवाई करते हए एक को पकड़ाफोटोफाइल:1एसआइएम:13-प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते एसपी.प्रतिनिधिसिमडेगा. गिरदा ओपी क्षेत्र के कोहीपार गांव मैं ग्रामीणों को डरा धमका का रंगदारी मांगने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार […]

लीड ::::: रंगदारी मांगने का एक आरोपी गिरफ्तार गैंग बना कर ग्रामीणों को डरा धमका रहे थेचार लोग थे गैंग में शामिलपुलिस ने कार्रवाई करते हए एक को पकड़ाफोटोफाइल:1एसआइएम:13-प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते एसपी.प्रतिनिधिसिमडेगा. गिरदा ओपी क्षेत्र के कोहीपार गांव मैं ग्रामीणों को डरा धमका का रंगदारी मांगने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से 5.56 का दो गोली भी बरामद किया गया है. इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि हुरदा निवासी रवि साहू, जोरोबाड़ी निवासी मैनुअल भेंगरा, हुरदा निवासी चंद्रभानु सिंह एवं बानो निवासी सुदामा सिंह ने मिल कर एक गैंग बनाया था और गिरदा ओपी क्षेत्र के कोहीपाट गांव में ग्रामीणों को पिस्तौल का भय दिखा कर रंगादारी की मांग कर रहे थे. साथ ही दो-तीन लोगों से रंगदारी भी वसूली थी. किंतु भुक्तभोगियों द्वारा अपराधियों के भय से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा रही थी. पुलिस द्वारा गुप्ता सूचना के आधार पर अपराधियों के पकड़ने के लिए नाकाबंदी व छापामारी की जा रही थी. 30 अक्तूबर को पुलिस पदाधिकारी स्वयं लिखित बयान पर अपराधियों के विरुद्ध गिरदा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस के लगातार प्रयास के बाद एक नवंबर को अहले सुबह लगभग तीन बजे हुरदा निवासी रवि साहू को हुरदा बाजाटांड़ से गिरफ्तार किया गया. अन्य दो अपराधी मैनुअल भेंगरा व सुदामा सिंह अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी रवि साहू के पास से 5.56 को दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रवि साहू वर्ष 2005 में दुष्कर्म के केस में ढाई वर्ष तक जेल में रह चुका है. वर्ष 2008 में कोलेबिरा घाटी में मोटरसाइकिल लूट कांड में भी एक वर्ष जेल रह चुका है. फरार अपराधी चंद्रभानु सिंह हाल में ही ओड़िशा जेल से छुटा है. सम्मानित होंगे पुलिसकर्मीएसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि गिरफ्तारी अभियान से जुड़े सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. कहा कि उक्त अपराधियों से ग्रामीण काफी परेशान एवं भयभीत थे. टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने काफी अच्छा काम करते हुए लगातार नाकेबंदी एवं छापामारी अभियान चला कर एक अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ऐसे में उन्हें पुरस्कृत करना लाजमी है. अपराध से संबंधित सूचना देंएसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने के लिये पुलिस तत्पर है. किंतु इसमें ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है. कहा कि अपराधियों के बारे में उन्हें सूचना अवश्य दें. पुलिस सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखेगी. कहा कि कोई भी घटना हो तो उसकी तत्काल जानकारी पुलिस को दें तथा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायें. उकहा कि शीघ्र ही ग्रामीणों के साथ पुलिस पदाधिकारी बैठक करेंगे. बैठक के दौरान भी ग्रामीण अपनी समस्याओं को रख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें