28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखें : थानेदार

सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखें : थानेदार प्रतिनिधि, सिसई सिसई में सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने को लेकर थानेदार अशोक कुमार ने स्थानीय प्रबुद्धजनों, दुकानदारों और टेंपो सहित अन्य छोटे चार पहिया मालवाहक के वाहन मालिकों के साथ बैठक की. प्रमुख सनियारो देवी की अध्यक्षता वाली इस बैठक में सिसई में […]

सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखें : थानेदार प्रतिनिधि, सिसई सिसई में सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने को लेकर थानेदार अशोक कुमार ने स्थानीय प्रबुद्धजनों, दुकानदारों और टेंपो सहित अन्य छोटे चार पहिया मालवाहक के वाहन मालिकों के साथ बैठक की. प्रमुख सनियारो देवी की अध्यक्षता वाली इस बैठक में सिसई में सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए कई निर्णय लिये गये. टेंपो व अन्य छोटे वाहनों के रूट निर्धारित किया गया. बताया गया कि सिसई में प्रत्येक गुरुवार को बड़ा साप्ताहिक हाट लगता है. हाट में वाहन प्रवेश कर जाते हैं. जिस कारण थाना रोड सहित मेन रोड और समीप के गलियों पर आवागमन में भारी परेशानी होती है. इसलिए टेंपो व छोटे चार पहिया मालवाहक वाहन हाट प्रवेश करने से पूर्व पड़नेवाले गलियों की ओर से हाट में जायेंगे. वहीं निकलते समय थाना रोड का उपयोग करेंगे. प्रत्येक गुरुवार को थाना रोड वन-वे रहेगा. साथ ही प्रात: 10 बजे तक दुकानों के सामान लोडिंग व अनलोडिंग का काम कर लेंगे और मेन रोड चौराहा व मुख्य मार्ग पर 100 गज के अंदर वाहन खड़ी नहीं करेंगे. वहीं दुकानदारों से अपील की गयी कि दुकान का सामान दुकान क्षेत्र तक ही रखेंगे. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होगी. वहीं सुरक्षा थानेदार ने सिसईवासियों से अपील की है कि रात में सभी लोग अपने-अपने घरों के बाहर एक बल्ब जलायेंगे. कहा कि सिसई में सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए जरूरी है. वहीं दो पहिया और चारपहिया वाहन के मालिकों से अपील कीहै कि वाहन के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस जरूर रखें. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यदि कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहेगा तो जुर्माना लगाया जायेगा. जरूरत पड़ने पर वाहन जब्त भी किया जा सकता है. बैठक में जिप सदस्य भैरव सिंह, अख्तर अंसारी, निरंजन सिंह, रहमान मास्टर, अहमद खान, शकुंतला उरांव, तेजमोहन साहू, धननीराम यादव, लाल अंसारी, शिव वर्मा, मंटू गुप्ता, मुख लाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें