19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:15:::: बंधु ने सुदूर ग्रामीण इलाके का दौरा किया

:15:::: बंधु ने सुदूर ग्रामीण इलाके का दौरा किया फोटो- एलडीजीए- 11 ग्रामीणों से बात करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो नेता बंधु तिर्की कुडू प्रखंड के सलगी पंचायत के चारागाड़ी, पिपराही, नामुदाग, फौदाटोली, जबरा, मसरियाखाड़ आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणाें के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने श्री तिर्की को बताया कि आज तक इस […]

:15:::: बंधु ने सुदूर ग्रामीण इलाके का दौरा किया फोटो- एलडीजीए- 11 ग्रामीणों से बात करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो नेता बंधु तिर्की कुडू प्रखंड के सलगी पंचायत के चारागाड़ी, पिपराही, नामुदाग, फौदाटोली, जबरा, मसरियाखाड़ आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणाें के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने श्री तिर्की को बताया कि आज तक इस गांव में कोई भी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी नहीं आये हैं. यह गांव सुदूरवर्ती जंगल के बीच है. यहां लगभग 100 घर की आबादी है. ग्रामीणों ने कहा कि यहां हमलोगों को किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है. इन छह गांवों में आज तक किसी को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास नहीं मिला है. यहां एक विद्यालय नव प्राथमिक विद्यालय चारागाड़ी है जिसमें 28 बच्चे पढ़ते हैं. विद्यालय में दो पारा शिक्षक हैं. इस गांव के बगल नदी में पुल नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में हमलोग शहर नहीं जा पाते हैं. यह गांव लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र है, परंतु यह लातेहार में पड़ता है. री तिर्की ने कहा कि यहां उरांव, गंझू, भारती, लेाहरा जाति के लोग रहते हैं. यह क्षेत्र विकास से कितना कटा हुआ है यह इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन छह गांव मिलाकर मात्र चार बच्चे मैट्रिक पास हैं. गांव का मात्र एक लड़का रांची कॉलेज में बीएससी कर रहा है एवं एक व्यक्ति सरकारी नौकरी में है. श्री तिर्की ने कहा कि यहां के लोग भगवान भरोसे हैं. न सिंचाई की सुविधा है और न स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है. मौके पर देवबंधु भगत, यादू भगत, सुखदेव भगत, विजम उरांव, देवठान उरांव, फुलदेव उरांव, भैरो उरांव, निरल गुड़िया, सामुएल गुड़िया, जितवहान गंझू, सोहन गंझू, टुनु गंझू, शीतल गंझू, बालगोविंद गंझू, सूरज गंझू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें