:8::::: कुश्ती में गुमला की टीम ने 13 मेडल जीते 30 गुम 18 में विजेता खिलाड़ीगुमला. रांची के होटवार में 26 से 29 अक्तूबर तक आयोजित झारखंड विद्यालय स्कूली गेम प्रतियोगिता में शामिल होकर गुमला लौटने पर भव्य स्वागत किया. प्रतियोगिता में गुमला के खिलाड़ियों ने कुश्ती में कुल 13 मेडल पर कब्जा जमाया है. जिसमें छह गोल्ड, चार सिल्वर व तीन ब्रांच मेडल है. वहीं अंडर 17 व 19 गर्ल्स में ग्रुप विजेता रही है. जिसमें अंडर 19 आयु वर्ग में तृतीय स्थान निलेश कुमार साहू, अंडर 14 में प्रथम अमित महतो व रोशन साहू ने प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में अंडर 19 में प्रथम बालमुनी कुमारी, रीता कुमारी, रीता सुरीन, द्वितीय सबिता कुमारी व तृतीय स्थान शीतला कुमारी ने प्राप्त किया. जबकि अंडर 17 में प्रथम खुशबू कुमारी, द्वितीय निराली कुमारी व तृतीय कलावती कुमारी व खुशबू तिर्की ने प्राप्त किया. जिला कुश्ती संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि टीम के खिलाड़ियों व कोच की लगन का परिणाम है कि टीम ने 13 मेडल प्राप्त किया है. जिला स्तर से एक नवंबर को हॉकी टीम के खिलाड़ी सिमडेगा में आयोजित हॉकी मैच में भाग लेने के लिए रवाना होंगे. मौके पर टीम मैनेजर सुशील कुमार, कोच कृष्णा उरांव, सबिता पन्ना, चतुरगुण साहू व बीरबल लोहरा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.
BREAKING NEWS
:8::::: कुश्ती में गुमला की टीम ने 13 मेडल जीते
:8::::: कुश्ती में गुमला की टीम ने 13 मेडल जीते 30 गुम 18 में विजेता खिलाड़ीगुमला. रांची के होटवार में 26 से 29 अक्तूबर तक आयोजित झारखंड विद्यालय स्कूली गेम प्रतियोगिता में शामिल होकर गुमला लौटने पर भव्य स्वागत किया. प्रतियोगिता में गुमला के खिलाड़ियों ने कुश्ती में कुल 13 मेडल पर कब्जा जमाया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement