कोई पत्नी, कोई बेटी को ला रहा है सामने प्रतिनिधि, गुमला.गांव की सरकार का चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है. कई सीटों पर रोमांच देखने को मिलेगा. क्योंकि कई सीट जो बीते चुनाव में पुरुष के लिए था. इस बार महिला के लिए आरक्षित हो गया है. इस कारण कोई अपनी पत्नी तो कोई अपनी बेटी को चुनावी दंगल में उतारा है. कुछ लोग उतारने की तैयारी में हैं. मुखिया राजन बड़ाईक की सीट महिला के लिए आरक्षित हो गयी है. इसलिए उसने अपनी पत्नी का नामांकन कराया है. उसे उम्मीद है कि उसने पांच साल में अच्छे काम किये हैं. उसका फल इसबार भी मिलेगा. पर यह जनता ही फैसला करेगी. वहीं जिला परिषद सीट से हंदु भगत इसबार चुनाव नहीं लड़ सकते. क्योंकि उनके क्षेत्र का सीट महिला के लिए आरक्षित हो गया है. इसलिए वे अपनी बेटी निशा भगत को चुनाव लड़ाने की तैयारी में हैं. रायडीह प्रखंड की जिप सीट जो बीते बार महिला के लिए था. इसबार पुरुष अन्य के लिए हो गया है. ऐसे में जिप सदस्य रश्मि मिंज के पति रोशन मिंज चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. बिशुनपुर से जिप सदस्य चुनकर आयी सतवंती देवी सभी के सहयोग से अध्यक्ष बनी. लेकिन इसबार वह किसी दूसरे प्रखंड से चुनाव लड़ने की तैयारी में है. जिससे दोबारा चुनाव जीत सके.
BREAKING NEWS
कोई पत्नी, कोई बेटी को ला रहा है सामने
कोई पत्नी, कोई बेटी को ला रहा है सामने प्रतिनिधि, गुमला.गांव की सरकार का चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है. कई सीटों पर रोमांच देखने को मिलेगा. क्योंकि कई सीट जो बीते चुनाव में पुरुष के लिए था. इस बार महिला के लिए आरक्षित हो गया है. इस कारण कोई अपनी पत्नी तो कोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement