31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोगड़ा में लगा इंद मेला

सोगड़ा में लगा इंद मेला 25एसआइएम:12-कार्यक्रम में उपस्थित लोगसिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के सोगड़ा में इंद मेला सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सहायक पल्ली पुरोहित फादर तेजमती बागे, इंद पूजा समिति के मुख्य संरक्षक राधेश्याम प्रसाद, ग्राम सभा अध्यक्ष विनोद तिर्की, भूषण बाड़ा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर […]

सोगड़ा में लगा इंद मेला 25एसआइएम:12-कार्यक्रम में उपस्थित लोगसिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के सोगड़ा में इंद मेला सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सहायक पल्ली पुरोहित फादर तेजमती बागे, इंद पूजा समिति के मुख्य संरक्षक राधेश्याम प्रसाद, ग्राम सभा अध्यक्ष विनोद तिर्की, भूषण बाड़ा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आदिवासी लोक नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें सोगड़ा पारिस के तहत आनेवाले सभी टोलों ने भाग लिया. इसमें सोगड़ा पठियारटोली को प्रथम, सैंडीह को द्वितीय व सोगड़ा बड़काटोली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसके बाद सूरतरंग म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. गायक शहदेव बड़ाइक ने वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. बुधमन सन्यासी, संदीप नाग, सलना कुमारी, रतन बड़ाइक,दिलीप गोप, बाबूलाल नायक आदि कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम का संचालन बंसत तिर्की ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुधू नायक, दीपक नायक,वासुदेव तिर्की, सुदर्शन नायक, राजेंद्र इंदवार, संंजय केवट, दुर्गा कांसी, बाल गोविंद महतो, विमल तिग्गा, अमृत बाड़ा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें