21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड- सिमडेगा ने जीता खिताब

लीड- सिमडेगा ने जीता खिताब छोटानागपुर ट्राइबल महिला हॉकी प्रतियोगिता संपन्न विजेता टीम को 70 हजार व उपविजेता को 40 हजार रुपये दिये गये 25एसआइएम:13-फाइनल मैच में उपस्थित अतिथि.14-पुरस्कार के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी व अतिथि.सिमडेगा. एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में हॉकी एसोसिएशन ऑफ छोटानागपुर ट्राइबल नयी दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित इंडियन ऑयल छोटानागपुर ट्राइबल […]

लीड- सिमडेगा ने जीता खिताब छोटानागपुर ट्राइबल महिला हॉकी प्रतियोगिता संपन्न विजेता टीम को 70 हजार व उपविजेता को 40 हजार रुपये दिये गये 25एसआइएम:13-फाइनल मैच में उपस्थित अतिथि.14-पुरस्कार के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी व अतिथि.सिमडेगा. एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में हॉकी एसोसिएशन ऑफ छोटानागपुर ट्राइबल नयी दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित इंडियन ऑयल छोटानागपुर ट्राइबल महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. मुख्य अतिथि के रूप में एसपी राजीव रंजन सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त विजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सह अनुसूचित जन जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर उरांव उपस्थित थे. फाइनल मैच का उदघाटन अतिथियों ने परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मैच में सिमडेगा की टीम ने लठाखम्हन की टीम को 4-1 से पराजित कर लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम की ओर से संजीता कुमारी ने दो, कांति प्रधान व नोमिता खलखो ने एक-एक गोल दागे. वहीं उप विजेता टीम की ओर से सलीमा टेटे ने एक गोल दागे. विजेता टीम को 70 हजार रुपये को चेक व ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 40 हजार का चेक व ट्रॉफी दिया गया. तीसरे स्थान पर रहे पानपोस की टीम को 25 हजार, चौथे स्थान पर रहे एमजीएमएस की टीम को 15 हजार दिये गये. वहीं उर्सुलाइन कोनवेंट गुमला की टीम को दस हजार,बानाबिरा की टीम को साढ़े सात हजार व सरगुजा की टीम को पांच हजार दिये गये. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार संगीता कुमारी को दस हजार रुपये , मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सलीमा टेटे हॉकी स्टीक दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील लकड़ा, सचिव निकोलस खलखो, भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मसीह दास बा, बेंजामिन लकड़ा, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, जिला हॉकी संघ के महासचिव मनोज कोनबेगी, बबिता बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें