लीड- घाघरा पंचायत से मुंह मोड़े हैं रहनुमा पंचायत वाच: हाल घाघरा पंचायत का.9 गुम 1 में अधूरा पंचायत भवन.9 गुम 2 में गरीबी बयां करती तसवीर.9 गुम 3 में गोविंद बिरजिया, ग्रामीण.9 गुम 4 में दुखू टाना भगत, ग्रामीण.9 गुम 5 में सीताराम खेरवार, ग्रामीण.9 गुम 6 में इंजोतपाल सिंह, मुखिया.प्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला)बिशुनपुर प्रखंड का घाघरा पंचायत जिसकी आबादी 6937 हैं. यह पंचायत पहाड़ व जंगलों के बीच बसा है. आजादी के 68 साल हो गये. लेकिन आज भी इस पंचायत को विकास के रहनुमाओं का इंतजार है. 31 साल बाद 2010 में पंचायत चुनाव हुआ, तो लोगों ने मुखिया का चुनाव किया. पर फंड के आभाव में विकास नहीं हो सका. कई गांवों में बिजली नहीं पहुंची है. इनमें उपरहपाद, नीचे हपाद, कठठोकवा, जिलपीदह, अमतीपानी, खूंटीटाड़, जुड़पानी गांव है. इस क्षेत्र के लोग आज भी आदिम युग में जी रहे हैं. गांव में चलने के लिए सड़क नहीं है, पीने का पानी नहीं है. सबसे बड़ी समस्या हाइस्कूल की है. बच्चे चार किमी दूरी तय कर बनालात पढ़ने जाते हैं.जनता के मुद्दे: पंचायत में हाइस्कूल चाहिए. पीने के पानी की व्यवस्था हो. कुआं खोदा जाये व चापानल लगे. जिन गांवों में बिजली नहीं है. वहां बिजली पहुंचे. गांव में रोजगार के साधन उपलब्ध हो. गांव में चलने के लिए सड़क बने.ग्रामीणों ने कहा: दुखू टाना भगत, गोविंद बिरजिया व सीताराम खेरवार ने कहा कि ऐसा लगता है कि हम दूसरे देश के लोग हैं. इसलिए गांवों का विकास नहीं हो सका. बनालात एक्शन प्लान में भी घाघरा पंचायत का चयन किया गया है. पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ. पंचायत चुनाव के पांच साल बाद कुछ काम नहीं हुआ. विकास को तरस रहे हैं. सड़क नहीं है. पगडंडी से होकर सफर करते हैं. वृद्धावस्था व इंदिरा आवास के लाभ से वंचित रखा गया है. मुखिया ने कहा: मुखिया इंजोतपाल सिंह ने कहा कि जो अधिकार व फंड मिला है. उसके अनुसार मैंने अपने पंचायत का विकास करने का पूरा प्रयास किया हूं. कुछ समस्या रह गयी है, उसे दूर करने का प्रयास चल रहा है. पंचायत एक नजर मेंप्रखंड : बिशुनपुरपंचायत : घाघराआबादी : 6937आरक्षित : महिलाआरक्षण : एसटीसीट : मुखिया
लीड- घाघरा पंचायत से मुंह मोड़े हैं रहनुमा
लीड- घाघरा पंचायत से मुंह मोड़े हैं रहनुमा पंचायत वाच: हाल घाघरा पंचायत का.9 गुम 1 में अधूरा पंचायत भवन.9 गुम 2 में गरीबी बयां करती तसवीर.9 गुम 3 में गोविंद बिरजिया, ग्रामीण.9 गुम 4 में दुखू टाना भगत, ग्रामीण.9 गुम 5 में सीताराम खेरवार, ग्रामीण.9 गुम 6 में इंजोतपाल सिंह, मुखिया.प्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला)बिशुनपुर प्रखंड का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement