:4::::: बंद कमरें में नहीं, खुल कर काम करें : एसपी 3 गुम 14 में एसपी व लायंस क्लब के पदाधिकारी़प्रतिनिधि, गुमलालायंस क्लब सभागार में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसपी भीमसेन टुटी ने दीप जला कर उदघाटन किया. शिविर में लायंस क्लब के 10 सदस्यों ने रक्तदान किया. जिसमें अध्यक्ष संजीव उर्वशी, अशोक जायसवाल, शंकर लाल जाजोदिया, ओम प्रकाश साहू, अशोक आनंद, विजय गोयल, एक्सीस बैंक के कर्मी प्रवीण कुमार, ऋषभ राजीव साहू, शंकर अग्रवाल है. एसपी ने लायंस क्लब के सदस्यों की सराहना प्रकट करते हुए कहा कि रक्तदान के प्रति समाज में अंधविश्वास को दूर करने की आवश्यकता है. एसपी ने लायंस क्लब के पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि वर्ष 2002-03 में आइपीएल में रक्तदान में रिपलेस्मेंट के प्रति शिकायत दर्ज है. इसे पूरी तरह रोक लगाना चाहिए. जिस प्रकार आज लायंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. उसी प्रकार सभी संगठनों को मिल कर प्रयास करना चाहिए. सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलायी जा रही है, उसे जिला से प्रखंड तक पहुंचाया जाता है, लेकिन धरातल पर उसका क्रियान्वयन नहीं होता है. आप जैसे संगठन मिल कर समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रस्ताव तैयार करें. पुलिस विभाग आपके साथ है. प्रखंड के गांवों में आप सभी सदस्यों को गांव में पीपल के पेड़ के नीचे व आम के पेड़ के नीचे बैठक कर ब्लैक बोर्ड में पढ़ाने से योजना व जागरूकता लायी जा सकती है. इसके लिए होर्डिंग, माइकिंग से प्रचार-प्रसार भी करें. लायंस क्लब थीम को बदल कर कार्य करे. शारीरिक कार्य से बेहतर मानसिक कार्य होता है. अध्यक्ष संजीव उर्वशी ने कहा कि रक्तदान एक मानव ही किसी जरूरतमंद मानव को उपहार स्वरूप दिया जाता है. यह महादान होता है. समाज में रक्तदान से किसी प्रकार की कोई शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक कमजोरी नहीं आती है, बल्कि रक्तदान से शरीर में नये रक्तकणों का निर्माण होने से शरीर स्वस्थ रहता है. मौके पर कुलदीप कुमार सिंह, पीआरओ दामोदर कसेरा डीके, पवन अग्रवाल, मुरली मनोहर प्रसाद, गुलाब चंद, बाबूलाल चौहान, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आनंद किशोर उरांव, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार सिंह, मुक्तेश उरांव सहित सभी सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
:4::::: बंद कमरें में नहीं, खुल कर काम करें : एसपी
:4::::: बंद कमरें में नहीं, खुल कर काम करें : एसपी 3 गुम 14 में एसपी व लायंस क्लब के पदाधिकारी़प्रतिनिधि, गुमलालायंस क्लब सभागार में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसपी भीमसेन टुटी ने दीप जला कर उदघाटन किया. शिविर में लायंस क्लब के 10 सदस्यों ने रक्तदान किया. जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement