30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला जिले में धूमधाम से मनायी महात्मा गांधी की जयंती

गुमला : जिले में शुक्रवार को महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी. विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुआ. सरकारी व गैैर सरकारी संस्थाओं ने महात्मा गांधी को याद करते हुए सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही भाइचारगी व एकता पर लोगों ने जोर दिया. नगर परिषद में गांधी की प्रतिमा […]

गुमला : जिले में शुक्रवार को महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी. विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुआ. सरकारी व गैैर सरकारी संस्थाओं ने महात्मा गांधी को याद करते हुए सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही भाइचारगी व एकता पर लोगों ने जोर दिया.
नगर परिषद में गांधी की प्रतिमा पर उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों न माल्यार्पण किया. उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन ने कहा कि गुमला की परंपरा बरकरार रहें. हम सभी एकजुट होकर रहें. वार्ड पार्षद शैल मिश्रा, योगेंद्र प्रसाद, अनिल यादव व केके मिश्रा ने कहा कि हम सभी मिलजुलकर रहें व अफवाहों से दूर रहें. मौके पर समाजसेवी लखन केसरी, अभिमन्यु गंझू, बीपीसीसी के टीम लीडर ए चौहान, राजकुमार महतो, रवि महतो, पुरुषोत्तम साहू, बन्नू मियां, रिक्षपाल राम सहित कई लोग थे.
गुमला. गांधी जयंती पर जिला पत्रकार संघ गुमला की बैठक सर्किट हाउस में हुई. बैठक में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए नगर परिषद का सहयोग लिया जायेगा. वहीं अभी जिस प्रकार अशांति फैलाने का प्रयास हो रहा है. इसके लिए गुमला में सदभावना रैली निकालने व सभी समुदाय से बैठक करने का प्रस्ताव लाया गया.
जिसे पारित किया गया. स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जायेगा. शहर में जागरूकता मार्च निकाला जायेगा. बैठक में मुकेश सोनी, नरेश जायसवाल, दुर्जय पासवान, उपेश पांडेय, शशिभूषण गुड्डू, प्रमोद दास, हेमंत दुबे, संतोष कुमार, अफताब अंजुम, जौली विश्वकर्मा, ए चौहान, राजकुमार महतो, राहुल कुमार सहित कई लोग थे.
गुमला. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर अधिकारियों ने इंडोर स्टेडियम परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. अधिकारियों ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था. उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ व विकसित देश की कल्पना भी थी.
महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया. अब हमारा कर्त्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें. इस दौरान अधिकारियों ने स्वच्छता के प्रति शपथ लेते हुए कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा. हम न तो गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे. मौके पर डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, एसपी भीमसेन टुटी, डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव, डीआरडीए डायरेक्टर रंजना बर्म्मन, पीएचइडी के इइ त्रिभुवन बैठा, समन्वयक मनोज कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे.
गुमला. प्रखंड कांग्रेस कमेटी गुमला द्वारा गांधी जयंती पर इंडोर स्टेडियम स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया. प्रखंड अध्यक्ष भैयाराम उरांव ने कहा कि दो अक्टूबर का दिन काफी महत्वपूर्ण है.
क्योंकि आज का दिन गांधी जी व शास्त्री जी के लिए महत्वपूर्ण है. गांधी जयंती के अवसर पर पूरे देश में सफाई अभियान चलाने का संदेश दिया. मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मानिकचंद साहू, मुरली मनोहर प्रसाद, अकील रहमान, मिन्हाज खान, अरूण गुप्ता, अमृता भगत सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.
गुमला. मयूरी ट्रस्ट द्वारा मयूरी प्लस टू हाईस्कूल लक्ष्मण नगर में गांधी जयंती मनायी गयी. साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा कोचिंग का उदघाटन किया. सचिव चैताली सेन गुप्ता ने कहा बापूजी के आदर्शो से प्रेरणा लेकर देश व समाज हित में कार्य करने की जरूरत है. समन्वयक बसंत गुप्ता ने टेट परीक्षा के अभ्यार्थियों को कार्यालय में संपर्क कर पंजीयन कराने की अपील की. जयंती पर विद्यालय में पेंटिंग, कविता लेखन व संगीत कला प्रतियोगिता हुई.
जिसमें सीनियर वर्ग की पेंटिंग में प्रथम मोहित यादव, द्वितीय फैजउल रहमान व राजा अली, व तृतीय प्रमिला कुमारी ने प्राप्त किया. जूनियर वर्ग में प्रथम ओमप्रकाश भगत, द्वितीय अंजली कुमारी व तृतीय दयाशंकर साहू ने प्राप्त किया. संगीत में प्रथम ओमप्रकाश भगत, द्वितीय मनीषा टोप्पो व तृतीय अलिशा कुमारी रहीं. कविता लेखन में प्रथम अमन भगत, द्वितीय मोहित यादव व तृतीय पंकज कुमार ने प्राप्त किया. सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर जयराम इंदवार, शशि भूषण गिरी, नवनीत कुमार, सुखजन नाग, लक्ष्मीनाथ भगत, गणेश सिंह, जीवंती कुमारी, राहुल नाग, रमेश खड़िया, अर्पित कुमार, रिबिका सोरेंग, पूजा, रिया, सूर्या, उर्मिला, उमेश बारवा मौजूद थे.
गुमला. जिला कुष्ठ कार्यालय में गांधी जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि सीएस डॉ श्री झा ने कहा कि आज पूरा देश राष्ट्रपिता की जयंती मना रहा है. हम सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को आज के दिन संकल्प लेने की जरूरत है कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने का प्रयास करें.
ताकि गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके. बापू ने अहिंसा के मार्ग को अपना कर ब्रिटिश साम्राज्य से देश को आजादी दिलायी है. उनके आदर्शो का अनुशरण करके ही हम देश को विकास के पथ पर अग्रसर कर सकते है. मौके पर डॉ अमर कुमार मिश्रा, डॉ हेमंत कुमार, डॉ सुगेंद्र साय, अशोक लाल सहित सभी कर्मी मौजूद थे.
घाघरा. प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत भवन में गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभा हुआ. मुख्य अतिथि डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. डीडीसी ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य के 195 पिछड़े प्रखंडों में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए मनरेगा वार्षिक प्लान तैयार करने हेतु योजना बनाओ अभियान का आयोजन हो रहा है. इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण अपने संसाधनों, अजहविका व जरूरतों पर आधारित संपूर्ण ग्रामसभा परियोजना बनायेंगे.
अपने ही गांव में सलाना 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर सकेंगे. प्लानिंग में ग्रामीणों की सहायता करने के लिए पंचायत समिति का गठन किया जायेगा. मौके पर दिगंबर ओहदार, मुखिया किशुन उरांव, बीपीओ जितेंद्र मिश्रा, निर्मल उरांव, रोशन कंडुलना, मालनी कुमारी, शंभू साहू, मनोज सिंह, मनोहरी देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
गुमला. वैश्य संघर्ष मोरचा ने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर योगेंद्र साहू, लखन लाल केसरी, संजीव गुप्ता, सुरेश प्रसाद, पुरूषोतम साहू,मुकेश केसरी, नवनीत, मनोज गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे. वहीं शास्त्री नगर स्थित सांता पब्लिक स्कूल गुमला में शुक्रवार को स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षक व बच्चों के स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी.
निदेशक हेमंत कुमार ने कहा कि गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित था. टोटो के कैरियर कोचिंग सेंटर में भी गांधी जयंती मनायी गयी. प्रतियोगिता भी हुई. क्विज में चांदनी परवीन व सलोनी कुमारी अव्वल रहे. पेंटिंग में नगमा फिरदौस व मेहंदी में सोनम कुमारी जीती. मौके पर शिक्षक विक्की प्रसाद, ज्ञानदीप सोनी, सुरेश कुमार सिंह मौजूद थे.
घाघरा/कामडारा. घाघरा में युवा कांग्रेस कमेटी ने गांधी जयंती मनायी. मौके पर बिशुनपुर विस अध्यक्ष कृष्णा लोहरा ने गांधी के मार्ग पर चलने के लिए लोगों से अपील की. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, सचिव महेश अगुस्टीन कुजूर, रमेश जायसवाल, प्रेमचंद भगत, मनोज कुमार, राम बेक, जीतेंद्र कुमार, योगेंद्र, आदित्य, परमेश्वर, सुकरा, मोहन, आनंद, राजू, अशोक, समीर, नीतीन, बिहारी, चंद्रनाथ, गंदुर, रति टाना भगत, बंधु, रमेश, सावना सहित कई लोग थे. वहीं कामडारा के पोकला रेलवे स्टेशन मास्टर विजय कुमार ने गांधी जयंती पर स्टेशन में सफाई अभियान चलाया. सफाई में स्थानीय ग्रामीणों ने भी सहयोग किया. मौके पर गुलाब काशी, समीर केरकेट्टा, विपिन केरकेट्टा, सूमो हरिहर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
गुमला. गांधी जयंती पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर व श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आठ युवक युवतियों ने रक्तदान किया. जिसमें लक्ष्मी कुमारी, बजरंगी कुमारी, सुखनाथ उरांव, पंकज सिंह, दिनेश वृजिया, संजय लकड़ा, भरत सिंह व कार्तिक सिंह है. लेखापाल सुरीना टेटे ने कहा कि रक्तदान महादान होता है.
रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है. मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक डोमन राम मोची ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत हम सभी गांधी जी के सपने स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करें. बैठक में निर्णय लिया गया कि गांधी जयंती के अवसर पर दो से 11 अक्टूबर तक सभी प्रखंडों में सफाई अभियान चलाया जायेगा. मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आनंद किशोर उरांव, राकेश कुमार सिंह, मुक्तेश उरांव, चंचल कुमारी, रमेश कुमार, आरती, गीता सहित सभी कर्मी मौजूद थे.
गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गांधी जयंती पर इंडोर स्टेडियम के समीप स्थित गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो हरिकिशोर शाही ने कहा कि महात्मा गांधी हमारे भारत देश के राष्ट्रपिता थे.
जिन्होंने संपूर्ण भारत को सत्य व अहिंसा के बल पर ब्रिटिश साम्राज्य को सत्य व अहिंसा के बल पर ब्रिटिश सम्राज्य से आजाद कराया. नगर सह मंत्री गौतम नायक ने कहा कि युवाओं को राष्ट्रपिता के सपनों को धरातल पर उतारने का संकल्प लेने की जरूरत है. मौके पर अमृतेश कुमार, प्रकाश टेटे, पवन नाग, प्रवीण प्रधान, कृष्णा उरांव, जय कुमार साहू, कमलचंद्र साहू, राहुल साहू, पुष्पक साहू, अभिनाष कुमार, प्रवीण साहू, महेश नायक, उज्जवल साहू, राहुल कुमार, विश्वनाथ साहू, सहित सभी सदस्य मौजूद थे.
बसिया. आदर्श बाल निकेतन में राष्ट्रपिता की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. एचएम संजय कुमार ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उदघाटन किया. श्री कुमार ने शास्त्री व महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो व सपनों को पूरा करने का संकल्प दिलाया.
शिक्षक घनश्याम मिश्र द्वारा गांधी जी का गीत रघुपति राघव राजा राम गीत को गाकर सुनाया. कार्यक्रम में भाषण व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर झिरगू उरांव, किरण विश्वाल, विनोद खड़िया, विपिन किशोर, सलोमी मिंज, मनोज सिंह, घुरनू लोहरा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें