Advertisement
नहीं मिली राशि, भूखे पढ़ रहे बच्चे
घाघरा : नेशनल लेवल मॉनिटर दिल्ली के सरोज मोहंती व एसके महापात्रा ने चुंदरी, बदरी व डूको पंचायत का निरीक्षण किये. केंद्र से संचालित योजनाओं का अवलोकन किया. इंदिरा आवास, पेंशन योजना व मनरेगा से संचालित योजना को देखा. जांच के क्रम में मनरेगा मजदूर से जॉब कार्ड मांग कर जांच की. जांच टीम अधिकारियों […]
घाघरा : नेशनल लेवल मॉनिटर दिल्ली के सरोज मोहंती व एसके महापात्रा ने चुंदरी, बदरी व डूको पंचायत का निरीक्षण किये. केंद्र से संचालित योजनाओं का अवलोकन किया. इंदिरा आवास, पेंशन योजना व मनरेगा से संचालित योजना को देखा.
जांच के क्रम में मनरेगा मजदूर से जॉब कार्ड मांग कर जांच की. जांच टीम अधिकारियों ने मनरेगा मजदूर से काम मांगने का तरीका, 100 दिन काम नहीं मिलने पर भत्ता मांगने व अपने गांव से दूर काम करने पर मिलनेवाले भत्ता के विषय मे जानकारी ली. टीम ने संबंधित रोजगार सेवक व पंचायत सेवक के साथ मुखिया को निर्देश दिया कि मनरेगा की विस्तार पूर्वक जानकारी दें.
ताकि मजदूर अपना हक अधिकार को आसानी समझें. इंदिरा आवास को देख कर संतोष व्यक्त किया है. आंगनबाड़ी केंद्र में जांच के दौरान बच्चों को पोषाहार दो महीना से नहीं मिलने की बात सामने पायी. सेविका मंती उराइंन ने कहा कि आठ माह से पोषाहार का पैसा नहीं मिला है.
जिसके चलते पोषाहार बंद है. पीएचइडी के जेइ विजय कुमार सिंह को गांव में चापानलों को ठीक कराने निर्देश दिया है. टीम के अधिकारियों ने कहा कि जांच कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपा जायेगा़ मौके पर मुखिया बबीता तिग्गा, जितेंद्र मिश्रा, प्रकाश साहू, दिवाकर केसरी, विजय कुमार सिंह, मनोरंजन सहाय, मंती कुमारी, संतोष सिंह, सोमा भगत, निर्मल भगत, तेतरी देवी, सोमारी देवी, मंगरो देवी सहित कई लोग मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement