35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन बता चार वृद्धों को गांव से निकाला

बिशुनपुर (गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड के बनालात में दो परिवार के चार सदस्यों को डायन बिसाही का आरोप लगा कर गांव से निकाल दिया गया. इनमें सुंदैर देवी (80), सुंदैर का बेटा राम उरांव, बालो देवी (70) व बालो के पति रामवृक्ष सिंह (75) शामिल हैं. सुंदैर व बालो पर डायन हाेने का आरोप लगा […]

बिशुनपुर (गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड के बनालात में दो परिवार के चार सदस्यों को डायन बिसाही का आरोप लगा कर गांव से निकाल दिया गया. इनमें सुंदैर देवी (80), सुंदैर का बेटा राम उरांव, बालो देवी (70) व बालो के पति रामवृक्ष सिंह (75) शामिल हैं. सुंदैर व बालो पर डायन हाेने का आरोप लगा कर लोगों इनका सिर मूड़ा. इसके बाद कमर में झाड़ू बांध कर गाजे-बाजे के साथ गांव में घुमाया. चारों लागों को जोरी नदी पार कराने के बाद धमकी दी गयी कि वे गांव में न घुसे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा.
ग्रामीणों के डर से सुंदैर व बालो का परिवार दूसरे गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहे हैं. घटना की जानकारी पुलिस व प्रखंड प्रशासन को नहीं है. प्रभात खबर ने इसकी जानकारी बिशुनपुर थाना को दी है, क्योंकि पीड़ित परिवार डर से पुलिस के पास नहीं जा रहा है.
ग्रामीणाें ने बैठक की, पीटा भी : जानकारी के अनुसार, जुलाई माह में सांप के डंसने से टुमे सिंह की पत्नी सुनीता देवी की इलाज के आभाव में मौत हो गयी थी. इसके बाद टुमे ओझा-गुणी के पास गया. उसने कहा कि डायन बिसाही करके सुनीता को मार दिया गया. इसके बाद बीते शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें कहा गया कि सुंदैर देवी व बालो देवी ने ही सुनीता को डायन बिसाही करके मार दिया. शनिवार को सभी ग्रामीण जुटे और सुंदैर, बालो व रामवृक्ष सिंह को जम कर पिटाई की. फिर गांव से निकाल दिया.
पिकेट की पुलिस मूकदर्शक बनी रही : बनालात गांव में पुलिस पिकेट है. पिकेट के बगल में यह घटना घटी है. तीन वृद्धों को मुखिया पति महेश्वर उरांव की निगरानी में पिटाई की गयी. पर पुलिस मूकदर्शक बनी रही. यहां बता दें कि बनालात एक्शन प्लान भी इस क्षेत्र में शुरू किया गया है.
‘‘बनालात में डायन बिसाही का क्या मामला हुआ है. इसकी जानकारी नहीं है. और न ही पीड़ित परिवार ने कोई सूचना दी है.
मणिलाल राणा, थानेदार, बिशुनपुर
इन्हें किया गया प्रताड़ित : सुंदैर देवी (80), राम उरांव, बालो देवी (70) व रामवृक्ष सिंह (75)
‘‘ डायन बिसाही में वृद्ध महिलाओं को गांव से निकालना गलत बात है. यह मन कर भ्रम है. इसके लिए गांव में बैठक करेंगे.
सतवंती देवी, अध्यक्ष, जिला परिषद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें