Advertisement
गुमला में व्यवसायी को गोली मारी, गंभीर
गुमला. गुमला के जाने-माने ईंट भट्ठा व्यवसायी श्यामलाल प्रसाद को शनिवार शाम 7.30 बजे अपराधियों ने गोली मार दी. उन्हें कमर और सीने में दो गोलियां मारी गयी हैं. गुमला सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने एक गोली निकाल दी है. श्यामलाल प्रसाद को गंभीर अवस्था में रांची रेफर किया गया है. सूचना मिलने के बाद […]
गुमला. गुमला के जाने-माने ईंट भट्ठा व्यवसायी श्यामलाल प्रसाद को शनिवार शाम 7.30 बजे अपराधियों ने गोली मार दी. उन्हें कमर और सीने में दो गोलियां मारी गयी हैं. गुमला सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने एक गोली निकाल दी है. श्यामलाल प्रसाद को गंभीर अवस्था में रांची रेफर किया गया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामजे की जांच में जुट गयी है. घायल श्यामलाल ने पुलिस को बताया है कि शंकर प्रधान सहित तीन अपराधियों ने उन पर हमला किया. अपराधी पहाड़ी चीता गिरोह के हैं.
कैसे घटी घटना
बताया जाता है कि श्यामलाल गुमला से अपने घर डुमरडीह बाइक में सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने उन्हें गणेशपुर डीपा के समीप पीछा कर गोली मार दी. जिस स्थान पर घटना घटी, वहां से कई लोग गुजर रहे थे. लोगों ने ही उन्हें गुमला अस्पताल पहुंचाया.
सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में व्यवसायी, ठेकेदार व क्रशर मालिक अस्पताल पहुंचे. गुमला चेंबर ने भी घटना की निंदा की है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
पहले भी हमला, इंजीनियर की चली गयी थी जान
दो साल पहले भी श्यामलाल पर संत जोसेफ अस्पताल उर्मी के सामने हमला हुआ था. उस समय श्यामलाल के साथ नगरपालिका के सहायक अभियंता अर्जुन प्रसाद मौजूद थे. घटना में अर्जुन प्रसाद की मौत हो गयी थी. इलाज के बाद श्यामलाल की स्थिति में सुधार हुआ था. घटना में पहाड़ी चीता गिरोह का हाथ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement