28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:6:::: सांसद व विधायक के खुले संरक्षण में लूट मची है : विजय

माइंस क्षेत्र में सुविधा बहाल करने और बॉक्साइट की लूट पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन. गुमला. जिले के माइंस क्षेत्रों में विकास के नाम पर हिंडालको कंपनी द्वारा की जा रही खानापूर्ति और माइनिंग एक्ट का उल्लंघन कर अवैध पर कंपनी द्वारा कराये जा रहे बॉक्साइट उत्खनन के विरोध में भाकपा माले […]

माइंस क्षेत्र में सुविधा बहाल करने और बॉक्साइट की लूट पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन. गुमला. जिले के माइंस क्षेत्रों में विकास के नाम पर हिंडालको कंपनी द्वारा की जा रही खानापूर्ति और माइनिंग एक्ट का उल्लंघन कर अवैध पर कंपनी द्वारा कराये जा रहे बॉक्साइट उत्खनन के विरोध में भाकपा माले व बॉक्साइट माइंस मजदूर रैयत समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘पोल खोल हल्ला बोल’ के तहत गुरुवार को गुमला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही माइंस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और सिंचाई जैसी मूलभूत सुविधाएं बहाल कराने की मांग की. मौके पर माले के जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि सांसद विधायक के खुले संरक्षण में हिंडालको जैसी कंपनियां क्षेत्र से बॉक्साइट को लूटने में लगी है. जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी, भुखमरी और पलायन जैसी समस्या बढ़ गयी है. जनता की मांग के बाद भी आज तक अल्यूमिनियम कारखाना लगाने की दिशा में कोई पहल तक नहीं किया गया है. हिंडालको क्षेत्र के बॉक्साइट को गत तीन वर्षों से लूट रहा है. माइंस क्षेत्र के लोगों को सुविधा भी नहीं मिल रही है. इसके बाद भी शासन और प्रशासन मौन है. इस अवसर पर करमा उरांव, बसंत कुमार, विशेश्वर उरांव, देवंती देवी, अंजना तिर्की, थियोदोर मुंडा, मुस्तकीम अंसारी, मनोज बखला, किशोर तिर्की, मुखदेव सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें