19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 लोग तीन को करेंगे अनशन

चैनपुर. केंद्रीय बारवे विकास समिति ने अनुमंडल भवन का निर्माण चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में बनाने की मांग की है. जबकि प्रशासन ने बेंदोरा के पास अनुमंडल कार्यालय बनाने की योजना बनायी है. जिससे समिति के लोग आक्रोशित हैं. गत दिनों समिति ने चैनपुर अनुमंडल बंद बुलाया था, जो सफल रहा था. अब समिति के अध्यक्ष […]

चैनपुर. केंद्रीय बारवे विकास समिति ने अनुमंडल भवन का निर्माण चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में बनाने की मांग की है. जबकि प्रशासन ने बेंदोरा के पास अनुमंडल कार्यालय बनाने की योजना बनायी है. जिससे समिति के लोग आक्रोशित हैं. गत दिनों समिति ने चैनपुर अनुमंडल बंद बुलाया था, जो सफल रहा था. अब समिति के अध्यक्ष अनिल केसरी व सचिव अनूप संजय टोप्पो ने अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ तीन जुलाई को अलबर्ट एक्का चौक के समीप अनशन करेंगे. जिसकी लिखित सूचना समिति के अध्यक्ष व सचिव ने एसडीओ सीमा कुमारी उदयपुरी को दे दी है. श्री केसरी ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जायेगी, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. अधिकारियों की मन मर्जी नहीं चलने दी जायेगी. हम अपने अधिकार की लड़ाई के लिए जान तक दे देंगे. सचिव अनूप संजय ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में जमीन होने के बावजूद अधिकारी जमीन के लिए रोना रो रहे है. बता दंे कि अनुमंडल कार्यालय को दूसरे जगह ना लेकर चैनपुर मुख्यालय में बनाने सहित अनुमंडल स्तरीय सभी कार्यालय को शीघ्र चालू कराने की मांग को लेकर समिति संघर्षरत है. साथ ही अपनी मांगों के लिए समिति सीएम सहित जिला के आला अधिकारियों को लिखित रूप से दे चुके है. इसके बावजूद कोई सुधार नहीं होने की स्थिति में आमरण अनशन पर समिति बैठने को विवश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें