बसिया : सिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर नारेकेला गांव से माओवादी सदस्य अरविंद गोप उर्फ पिंटू गोप को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पिंटू गोप ने राजकीय मवि टेंगरा की शिक्षिका मंजुला तिर्की से माओवादी कमांडर नकुल यादव के नाम पर डेढ़ लाख रुपये लेवी मांगी थी.
इस संबंध में शिक्षिका ने बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेवी मांगे जाने के बाद शिक्षिका ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था. इसी बीच माओवादियों की ओर से मैसेज भेज कर लेवी की पुन: मांग की गयी थी. थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी सदस्य नारेकेला में दरजी का काम करता है.
पूछताछ के क्रम में उसने लेवी मांगने का अपराध स्वीकार किया है. लेवी की रकम मांगने के लिए इस्तेमाल मोबाइल व सिम पुलिस ने बरामद कर लिया है. टीम में एसआइ मोहन कुमार, बीबी सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.