सिसई. बीएन जालान कॉलेज सिसई में शनिवार को शिक्षिकेतर कर्मी लालमोहन साहू के सेवानिवृत्त होने पर सहकर्मियों ने मिठाई खिला कर विदाई दी. लाल मोहन ने कहा कि कॉलेज परिवार एक ऐसी संस्था है, जहां मिलजुल कर काम करने का अलग अनुभव मिला. इतने लंबे समय से सहकर्मियों में रहा व काम किया. यह अच्छा अनुभूति है.
लेकिन प्रकृति का नियम है. सरकारी नौकरी में 60 वर्ष के बाद सेवानिवृत्त होना पड़ता है. कॉलेज के सभी शिक्षिकेतर कर्मी अपने कर्तव्य को ईमानदारी से निभाते हुए समन्वय बना कर कार्य कर महाविद्यालय का विकास में सहयोग करें. मौके पर साधु उरांव, दोयो उरांव, बलिराम साहू, बलराम महतो, सुरेश साहू, सलमान अली, दिनेश साहू, सच्चिदानंद उरांव, चंद्रनाथ उरांव, गंदूरा उरांव, विनय लाल, बलभद्र उरांव, अनिरूद्ध नाग, प्रधान साहू,केके महतो, निर्मल महतो, देवव्रत मजूमदार सहित सभी कर्मी शामिल थे.