गुमला : रायडीह प्रखंड स्थित परसा सेमरटोली के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के जले ट्रांसफारमर बदलने की मांग को लेकर बुधवार को दिलमोहन लोहरा के नेतृत्व में विद्युत विभाग गुमला का घेराव किया.
घेराव लगभग 2 घंटे तक रहा. दिलमोहन लोहरा ने बताया कि गांव में विद्युतीकरण का कार्य विगत दो साल पूर्व किया गया था. लगभग 200 घरों में विद्युतीकरण किया गया था. इससे ग्रामीणों में काफी हर्ष था और बच्चों को पढ़ाई लिखाई करने में परेशानी नहीं थीं. विद्युतीकरण होने के महज दो माह बाद ट्रांसफारमर जल गया. जिसकी लिखित सूचना हम सभी ग्रामवासियों ने विद्युत विभाग को कई बार दी, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण आज तक गांव अंधकारमय है.
जिससे आक्रोशित परसा सेमरटोली ग्राम के दर्जनों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग गुमला का घेराव कर दिया. ग्रामीणों की मांग थीं कि सेमरटोली में जला ट्रांसफारमर अविलंब बदलने की मांग की. घेराव की सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने घेराव कर रहे ग्रामीणों को समझा कर ट्रांसफारमर उपलब्ध करा दिया. जिससे ग्रामीणों ने सहर्ष घेराव को समाप्त कर दिया.