गुमला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सिविल कोर्ट परिसर में मेगा लोक अदालत के चौथे दिन कुल 83 मामलों का निष्पादन किया गया.
मौके पर एडीजे मुकेश श्रीवास्तव, उमेशानंद मिश्रा, राम जियावन, रमाकांत मिश्रा, प्रफुल कुमार, पीयूष अग्रवाल, ओम प्रकाश दूबे, आदित्यनाथ तिवारी, बुदेश्वर गोप, राघव सिंह, अघन उरांव व हेमंत कुमार राय सहित वादी शामिल थे. जानकारी प्राधिकार सचिव यशवंत प्रकाश ने दी.