भरनो. भरनो प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक बुधवार को मनरेगा भवन में सीओ किरण बोदरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शामिल जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अजय तिवारी ने प्रखंड क्षेत्र में बीएलओ द्वारा किये गये कार्यों पर असंतोष प्रकट किया. बीएलओ को मतदाता सूची के शुद्धिकरण की जानकारी दी और कहा कि सभी बीएलओ को प्रपत्र छह व आठ के साथ मतदाता के आधार कार्ड का फोटो कॉपी व मोबाइल नंबर भी संधारित करना है.
14 जून तक हर हाल में यह काम शत-प्रतिशत पूरा होना है. बैठक में मास्टर ट्रेनर मधुसूदन सिन्हा, जेएसएस जयंत भेंगरा सहित ओम प्रकाश गुप्ता, गुलाम अरजक, शंभु केशरी, विनोद कुजूर, रामकिशोर सिंह सहित 71 बीएलओ उपस्थित थे.