गुमला : गुमला व रांची मार्ग पर खोरा पतराटोली के समीप शनिवार की रात 7.30 बजे बैल से टकराने से सवारियों से भरी टेंपो बीच सड़क पर तीन बार पलटी खायी है. टेंपो का हेडलाइट खराब था. जिस कारण चालक सड़क पर खड़े बैल को देख नहीं सका और टकरा गया.
इस हादसे में सात लोग घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद टेंपो चालक केरेया उरांव भाग गया. उसे भी गंभीर चोट लगी है. जबकि घायल महिलाओं को दूसरी गाड़ी में लाद कर गुमला सदर अस्पताल लाया गया. एक महिला संतमुनी लकड़ा को गंभीर चोट लगी है.
उसे रांची रेफर कर दिया गया है. सभी घायलों की जांच डॉ कृष्णा प्रसाद ने किया. घायलों ने बताया कि वे लोग गुमला शहर के साप्ताहिक बाजार से अपने गांव अड़िंगटोली लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. घायलों में अड़िंगटोली गांव की जितनी देवी, संतमुनी लकड़ा, सरैया उरांइन, पांडी देवी, बासी उरांइन व सनियारो उरांइन शामिल हैं.