घाघरा. भाकपा माले व एपवा द्वारा 26 मई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मानव तस्करी के खिलाफ धरना दिया जायेगा. माले के जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि पोढ़ा गांव से चार व लप्सर गांव से एक लड़की गायब है.
जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल रहा है. परिजन परेशान हैं. बेटियों के आने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन इन गायब लड़कियों को खोजने में विफल साबित हो रही है. इसलिए माले व एपवा लड़कियों के सकुशल बरामदगी के लिए आंदोलन करेगा.