21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमीशनखोरी से जनता परेशान

पालकोट. भाकपा माले प्रखंड कमेटी पालकोट की बैठक रविवार को बघिमा अंबाटोली गांव में हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव गजेंद्र सिंह ने की. जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने राज्य की जनता से कई वादे किये थे. रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार बनी, लेकिन सरकार अपना वादा भूल […]

पालकोट. भाकपा माले प्रखंड कमेटी पालकोट की बैठक रविवार को बघिमा अंबाटोली गांव में हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव गजेंद्र सिंह ने की. जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने राज्य की जनता से कई वादे किये थे. रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार बनी, लेकिन सरकार अपना वादा भूल गयी. राज्य में हर काम में कमीशनखोरी शुरू हो गया है. भ्रष्टाचार चरम पर है. गरीबों के राशन की कालाबाजारी हो रही है. कालाबाजारी से सभी अपना हिस्सा बांट रहे हैं. पत्थरों का अवैध उत्खनन हो रहा है. कहा कि जिले की समस्याओं को लेकर 18 मई को गुमला में महाधरना का आयोजन किया गया है. इसमें सभी गांव के लोग आये. जिससे अपनी मांगों को मजबूती के साथ रख सकें. बैठक में बिरजानंद उरांव, गोविंद खडि़या, ननकू खडि़या, मनीष नगेशिया, बसंत कुमार, सुखदेव नगेशिया, सोमा खडि़या, सुधवा प्रधान, जतरू उरांव सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें