गुमला : गुमला जिले के 30 वीं वर्षगांठ को लेकर आयोजन समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में डीसी डॉ प्रवीण शंकर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 मई को सुबह पांच बजे स्कूली छात्र-छात्राओं व छात्रावास में रहने वाले छात्रों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी.
यह प्रभात फेरी शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में खत्म होगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 17 व 18 मई को सभी सरकारी कार्यालयों में प्रधानों द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा महाबीर चौक, टावर चौक व बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी.
पंजाब नेशनल बैंक गुमला द्वारा शहीद पार्क पर लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. डीसी ने शहर के सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि जिले की 30 वीं स्थापना दिवस पर सभी लोग 18 मई को अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों में 30-30 दीये व मोमबत्ती जलायें. नगर पंचायत को कहा गया कि सार्वजनिक स्थल पर साफ सफाई करें, ताकि नगर स्वच्छ व साफ नजर आये.