Advertisement
2018.89 करोड़ की राशि स्वीकृति
बिशुनपुर प्रखंड की चार पंचायतों के 20920 ग्रामीणों का मिलेगा लाभ गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के चार पंचायतों के विकास में जिला प्रशासन 2018.89 करोड़ रुपये खर्च करेगा. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और ग्रामीणों के विकास के लिए बिशुनपुर प्रखंड के बानालात, बिशुनपुर, बनारी व कुमारी में समेकित योजना के तहत और सारंडा एक्शन प्लान की […]
बिशुनपुर प्रखंड की चार पंचायतों के 20920 ग्रामीणों का मिलेगा लाभ
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के चार पंचायतों के विकास में जिला प्रशासन 2018.89 करोड़ रुपये खर्च करेगा. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और ग्रामीणों के विकास के लिए बिशुनपुर प्रखंड के बानालात, बिशुनपुर, बनारी व कुमारी में समेकित योजना के तहत और सारंडा एक्शन प्लान की तर्ज पर काम होगा.
जिसमें सबसे मोटी राशि रोड व पुल-पुलिया निर्माण व मरम्मत के लिए 102 करोड़ 56 लाख, पेयजल के लिए 23 करोड़ 20 लाख, विद्युतीकरण के लिए दो करोड़ तथा सोलर सिस्टम से ग्रामीणों को बिजली सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक करोड़ 38 लाख रुपये खर्च होगा.
इसके अलावा सभी पंचायतों के प्रत्येक ग्रामीण को सरकारी सुविधाओं का लाभ देने सहित अन्य कार्यो के लिए भी करोड़ों रुपये खर्च होगा और इन 2018.89 करोड़ रुपये का लाभ चारों पंचायत के कुल 20 हजार 920 ग्रामीणों को मिलेगा. इसके लिए कार्ययोजना बना लिया गया है.
साथ ही इसे धरातल पर उतारने की तैयारी तेजी से चल रही है. इसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी विभागों को पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी मिला है. इसी निमित्त इसकी तैयारी और क्रियान्वयन को लेकर पुलिस कमिश्नर केके खंडेलवाल ने गुरुवार को जिले के आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की. जिसमें डीसी गौरी शंकर मिंज, एसपी भीमसेन टुटी सहित गुमला एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा, चैनपुर एसडीओ सीमा कुमारी उदयपुरी तथा डीपीओ अरुण कुमार सिंह शामिल थे.
पुलिस कमिश्नर ने सबसे पहले कार्ययोजना की तैयारी की जानकारी ली. इसके बाद सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टारगेट बना कर काम करें.
किसी विभाग के पास यदि राशि कम है तो, संबंधित विभाग से पत्रचार का राशि मंगवायें और काम करें. शहरों की भांति ही चारों में मोबाइल व ई-नेट काम करे. इसके लिए बीएसएनएल टावर लगवायें. साथ ही सबसे पहले यह काम करें कि उक्त क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल तैयार करें. चारों पंचायतों के एक-एक परिवार को सभी तरह की सरकारी सुविधाओं का लाभ दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement