31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोसर्रत परवीन बनी नपं उपाध्यक्ष

गुमला : गुमला नगर पंचायत की उपाध्यक्ष मोसर्रत प्रवीण बनीं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सह पूर्व सभापति योगेंद्र प्रसाद साहू को एक वोट से पराजित किया. विजयी उम्मीदवार को आठ मत मिले, वहीं योगेंद्र प्रसाद साहू को सात मत मिले. जबकि तीसरे स्थान पर अतुल बाड़ा को मात्र चार मत मिले. जबकि एक वार्ड आयुक्त […]

गुमला : गुमला नगर पंचायत की उपाध्यक्ष मोसर्रत प्रवीण बनीं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सह पूर्व सभापति योगेंद्र प्रसाद साहू को एक वोट से पराजित किया. विजयी उम्मीदवार को आठ मत मिले, वहीं योगेंद्र प्रसाद साहू को सात मत मिले.

जबकि तीसरे स्थान पर अतुल बाड़ा को मात्र चार मत मिले. जबकि एक वार्ड आयुक्त का मत रद्द घोषित किया गया. कुल 20 वार्ड आयुक्तों के बीच मतदान हुआ. मतदान की प्रक्रिया से पूर्व चुनाव मैदान में चार उम्मीदवार खड़े थे. इसमें कृष्णा राम ने अपना नाम वापस ले लिया.

इस प्रकार चुनाव मैदान में तीन उम्मीदवार रह गये.मतगणना से पूर्व निर्वाची पदाधिकारी सह एसी ख्रीस्टीना हासदा ने सभी वार्ड आयुक्तों को सर्वसम्मति से निर्णय करने के लिए आधे घंटे का समय दिया. मगर सर्वसम्मति से निर्णय नहीं हो सका तो चुनाव प्रक्रिया का सहारा लिया गया.

जिसमें चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इसके बाद आधे घंटे का समय नाम वापसी का दिया गया, जिसमें कृष्णा राम ने अंतिम समय में नाम वापस ले लिया. इस प्रकार चुनावी दंगल में मात्र तीन उम्मीदवार रह गये. तब गुप्त मतदान का सहारा लिया गया. इसके बाद मतगणना हुई, जिसमें वार्ड नंबर पांच की मुसर्रत प्रवीण को सर्वाधिक आठ मत मिले.

चुनाव से पूर्व अध्यक्ष सहित सभी नवनिर्वाचित वार्ड आयुक्तों को शपथ ग्रहण कराया गया : नगर पंचायत भवन परिसर स्थित सभागार अध्यक्ष सहित सभी नवनियुक्त 20 वार्ड पार्षदों को एसी ख्रीस्टीना हांसदा ने बारी बारी से शपथ ग्रहण करायी.

सबसे पहले अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह को शपथ दिलाया गया. इसके बाद अतुल बाड़ा, कृष्ण किशोर मिश्र, तारनिका कच्छप, बसंत उरांव, मोसरत प्रवीण, संजीदा खातून, कृष्णा राम, मुमताज, शीला टोप्पो, सुषमा कुजूर, अशोक यादव, जशवंत कौर, गायत्री शर्मा, सीता देवी, हेमलता देवी, सानू बहादूर, योगेंद्र प्रसाद साहू, ललिता गुप्ता, शैल मिश्र, उषारानी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें