घाघरा(गुमला) : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के नरमा गांव की मनिया उराइन विगत एक सप्ताह से घाघरा से लापता है. 65 वर्षीय मनिया उराइन मंगलवार को घाघरा में सरहुल पर्व मनाने आयी थी.
बुधवार से अचानक वह गायब हो गयी. लापता मनिया उराइन के पुत्र महेंद्र उरांव ने बताया कि वह मंद बुद्धि की है. वह रास्ता भटक कर कहीं चली गयी होगी.