डुमरी: डुमरी प्रखंड की कोरवा जाति की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है. आरोपी मझगांव के गुड़वा उरांव ने छात्रा को तीन दिन तक कब्जे में रख कर दुष्कर्म किया है. तीन अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म हुआ है. मामला सामने आने के बाद गांव में पंचायत भी हुई. लेकिन आरोपी ने पंचायत की बात मानने से इंकार कर दिया.
इसके बाद पीडि़ता थाना पहुंच कर आरोपी गुड़वा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है. क्योंकि छात्रा नाबालिग है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है. आरोपी गांव से भाग गया है. थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी ने बताया कि पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इधर दर्ज केस में पीडि़ता ने कहा है कि 15 फरवरी को वह घर पर अकेले थी. तभी रात सात बजे के आसपास गुड़वा उसके घर पहुंचा.
चाकू दिखा कर उसे डुमरी ले गया. जहां रात भर रख कर उसके साथ रेप किया. फिर महुआडांड़ ले गया. जहां एक दिन रख कर दुष्कर्म किया. वहां से छत्तीसगढ़ राज्य के कुसमी गांव में दुष्कर्म करने के बाद 19 फरवरी को गांव में छोड़ कर भाग गया. गुड़वा ने लड़की कुछ नहीं बताने की धमकी दी. इस कारण लड़की डरी हुई थी. परंतु 20 फरवरी को जब ग्रामीणों को इसका पता चला तो 22 फरवरी को गांव में पंचायत हुई थी. आरोपी पंचायत में पहुंचा. पर जो शर्त रखा गया, उसे वह नहीं माना. तब पीडि़ता ने थाने में प्राथमिकी करायी.