Advertisement
प्रभु के दुखभोग को याद करें
गुमला : गुमला धर्मप्रांत के सभी 37 पल्लियों में बुधवार को राख बुध का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर चचरें में धार्मिक अनुष्ठान हुआ. राख बुध पर्व के साथ ईसाई मिशनरियों का चालीसा पर्व का आगाज हो गया है. अब चालीस दिन तक ईसाई मिशनरी उपवास पर रहेंगे और प्रत्येक दिन ईश्वर की पूजा […]
गुमला : गुमला धर्मप्रांत के सभी 37 पल्लियों में बुधवार को राख बुध का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर चचरें में धार्मिक अनुष्ठान हुआ. राख बुध पर्व के साथ ईसाई मिशनरियों का चालीसा पर्व का आगाज हो गया है. अब चालीस दिन तक ईसाई मिशनरी उपवास पर रहेंगे और प्रत्येक दिन ईश्वर की पूजा की जायेगी. राख बुध का मुख्य समारोह गुमला के संत पात्रिक महागिरजाघर में हुआ.
यहां तीना मिस्सा पूजा हुआ. पहले मिस्सा पूजा को संबोधित करते हुए गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानवों की मुक्ति के लिए 40 दिन व 40 रात तक उपवास किये थे. माता कलिसिया ने उसी समय से 40 दिन के कार्यकाल का निर्धारण किया. उसी समय से चालीसा का पर्व मनाने की परंपरा शुरू हुई है. बिशप ने ख्रीस्त विश्वासियों से कहा कि आप प्रभु के दुखभोग को याद करें. वे हमारे लिए 40 दिन तक दुखभोग सहे थे. हम प्रभु के बताये मार्ग पर चलते हुए समाज को खुशहाली की ओर ले जाये.
कार्यक्रम में मौजूद पुरोहित : कार्यक्रम में फादर जॉन अलबर्ट बड़ा, फादर पॉल केरकेट्टा, फादर सिरिल, फादर जॉन एक्का, फादर प्रदीप एक्का, फादर रामू विंसेंट मिंज, फादर कल्याण, फादर जोसेफ तिर्की, फादर मारकुस, फादर मरियानुस, फादर जोसेफ, फादर विजय, फादर तेलेस्फोर लकड़ा, फादर थॉमस बरला, फादर मनोहर खोया, फादर इरेनसियुस मिंज, फादर अंसेलम सहित कई लोग मौजूद थे.
इन चचरें में मना राख बुध पर्व : गुमला, सोसो, टुकूटोली, रामपुर, दलमदी, तुरबुंगा, अघरमा, कोनबीर नवाटोली, केमताटोली, ममरला, केउंदटोली, छत्तापहाड़, रोशनपुर, लौवाकेरा, सुंदरपुर, देवगांव, करौंदाबेड़ा, मांझाटोली, जोकारी, मुरुमकेला, टोंगो, बारडीह, चैनपुर, मालम नवाटोली, नवाडीह, परसा, कटकाही, केडेंग, भिखमपुर, रजावल, कपोडीह, डुमरपाट, डोकापाट, बनारी, विमरला व नवडीहा चर्च में राख बुध का पर्व मनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement