18 गुम 13 में बैठक में अधिकारी.प्रतिनिधि, गुमलासीएस कार्यालय में बुधवार को जिले के असैनिक चिकित्सा पदाधिकारियों की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने की. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ हेमंत कुमार ने यक्ष्मा व निक्षय डाटा इंट्री की जानकारी ली. बैठक मंे डॉट्स प्रोवाइडर राशि के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. बसिया व सिसई में रक्त संग्रह संबंधी अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए सीएस ने निर्देश दिया कि ट्रेनिंग स्कूल से सर्टिफिकेट प्राप्त करें. ब्लड बैंक को सुचारु रूप से प्रारंभ किया जा सके. बैठक में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ आरबी चौधरी के अनुपस्थित रहने पर रोष प्रकट करते हुए सीएस ने स्पष्टीकरण की मांग की. बसिया प्रखंड में अल्ट्रासाउंड मशीन के निबंधन कराने का निर्देश दिया. ताकि अल्ट्रासाउंड को प्रारंभ किया जा सके. बैठक में प्रत्येक एचएससी में प्रतिमाह कम से कम तीन संस्थागत प्रसव कराने का लक्ष्य है. कुछ उपकेंद्र को छोड़ कर अधिकतर उपकेंद्रों में लक्ष्य पूरा नहीं होने पर सीएस ने सभी एमवाइसी को निर्देशित किया कि संस्थागत प्रसव के लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें. बैठक में सहिया व लाभुकों का दिसंबर 2014 तक का बैकलॉग भुगतान करने का निर्देश दिया. इसके लिए एक्सिस बैंक के माध्यम से शिविर लगा कर लाभार्थी का खाता खुलवा कर भुगतान करने का निर्देश दिया. मौके पर एसीएमओ डॉ जेपी सांगा, डीएस राजकुमार बेक, डीपीएम विजय कुमार, राजीव कुमार, जेवियर एक्का, डॉ योगेश शरण, डॉ राकेश कुमार, आनंद राम महतो सहित सभी एमवाइसी उपस्थित थे.
:4::::: संस्थागत प्रसव के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करंे : सीएस
18 गुम 13 में बैठक में अधिकारी.प्रतिनिधि, गुमलासीएस कार्यालय में बुधवार को जिले के असैनिक चिकित्सा पदाधिकारियों की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने की. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ हेमंत कुमार ने यक्ष्मा व निक्षय डाटा इंट्री की जानकारी ली. बैठक मंे डॉट्स प्रोवाइडर राशि के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. बसिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement