भरनो : स्वच्छता व पोषण समिति की गठन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बैठक हुई. बैठक में प्रत्येक गांव के ग्राम स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति के तीन-तीन मेंबर शामिल हुए. बैठक में प्रखंड कमेटी का गठन बीटीटी प्रिया केरकेट्टा, विनिता सोरेंग व सुजीता उरांव की देखरेख में हुई.
मौके पर प्रिया केरकेट्टा ने कहा कि प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक गांव में ग्राम समिति का बेहतर से संचालन करना है. साथ ही ग्राम स्वास्थ्य समिति द्वारा अपने गांवों को स्वच्छ रखने में बल मिलें. समिति को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष 10 हजार रुपये दी जाती है. लेकिन इस राशि को समिति खर्च नहीं कर पाते हैं. मौके पर गंदूर मुंडा, रमेश मुंडा, अनिता देवी, हेमावेल बाडा, प्रिया केरकेट्टा सहित कई लोग उपस्थित थे.