झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ नियुक्ति से लेकर ग्रेड वन और प्रोन्नति दिलाने के लिए संघर्ष करेगा. इसके लिए जिले के सभी बारह प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. संघ के प्रधान सचिव मंगलेश्वर उरांव ने कहा कि डीएसइ गुमला के पत्रांक 125, दिनांक 19 जनवरी 2015 द्वारा एक पत्र जारी किया गया है.
जिसके आलोक में सभी शिक्षक जो वर्ष 1994 में अप्रशिक्षित नियुक्त थे या फिर वैसे शिक्षक जो 1994 के पश्चात नियुक्ति हुए एवं प्रशिक्षण प्राप्ति की तिथि से 12 वर्षोु की सेवा पूरा कर चुके हैं, उनके द्वारा गोपनीय चरित्र एवं कार्यकलाप प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश पर संघ ने गहन विचार विमर्श किया. संघ द्वारा सभी शिक्षकों को विगत तीन वर्षो का गोपनीय चरित्र एवं कार्यकलाप प्रतिवेदन अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से मूल सेवा पुस्तिका के साथ डीएसइ को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना है. इसके लिए सभी प्रखंडों में जन संपर्क अभियान चलाया जायेगा.