घाघरा : बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने बुधवार को घाघरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर समस्याओं से रू-ब-रू हुए. क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक ने घाघरा लोहरदगा मुख्य मार्ग की जजर्र हालत व उड़ते धूल कण से जूझ रहे ग्रामीण व दुकानदारों की समस्याओं से अवगत हुए.
श्री लिंडा ने कहा कि यह एक विषम व बड़ी समस्या है. यह विभागीय लापरवाही का संकेत है. इसके लिए मैं संबंधित जिले अधिकारियों से बात करूंगा. इसके उपरांत विधायक ने विधायक मद से बन रहे देवाकी बाबा धाम में निर्माणाधीन विद्यालय भवन का अवलोकन किया.
विधायक ने अवलोकन के क्रम में संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय भवन निर्माण में किसी तरह से कोताही नहीं बरती गयी है. यह हजारों बच्चों के भविष्य का सवाल है. वहीं गांव भ्रमण के दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होकर समस्याओं के शीघ्र समाधान करने की बात कहीं. मौके पर सुरेश उरांव, जयपाल उरांव, सुरेंद्र उरांव, संजय टाना भगत, सुशील उरांव, लाल उरांव सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.