रायडीह. प्रखंड के नारेटोली, अंबाटोली,भलमंडा व खीराखांड़ की सैकड़ों महिलाओं ने हेमंती देवी के नेतृत्व में जंगल बचाव अभियान व नशा उन्मूलन अभियान चलाया. मौके पर महिलाओं ने रैली निकाल कर जंगल बचाने, नशापान को दूर करने व कृषि कार्य को बढ़ावा देने के संबंध में नारेबाजी की. रैली नारे टोली से शुरू होकर अंबाटोली, मरदा, भलमंडा, जमुनाखांड़ होते हुए खीराखांड़ पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए हेमंती ने कहा कि जंगल से ही मनुष्यों का अस्तित्व है. जंगल नहीं होगें, तो जंगल के जानवर गांव व शहर में प्रवेश करेंगे. साथ ही समय पर बरसात भी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं अपने-अपने घर के पास एक एक वृक्ष लगा कर उसकी देखभाल करें. ताकि आपके साथ वायुमंडल भी प्रदूषित नहीं हो. हेमंती ने कहा कि नशापान से दूर होकर ही गांव का विकास संभव है. नशापान विकास का सबसे बड़ा बाधक है. आप सभी अपने अपने क्षेत्र में नशापान करवाने वालों को नशापान नहीं कराने की चेतावनी दें. मौके पर मंगलावती देवी, सुभद्रा देवी, शांति देवी, अनु तिर्की, मीना तिर्की, लालावती देवी, पदमावती देवी, रोपनी देवी,बबीता देवी, सोमाडी खडिया, अगनी देवी, अग्नि टोप्पो सहित सैकड़ो महिलाएं शामिल थीं.
BREAKING NEWS
वन से मनुष्यों का अस्तित्व : हेमंती
रायडीह. प्रखंड के नारेटोली, अंबाटोली,भलमंडा व खीराखांड़ की सैकड़ों महिलाओं ने हेमंती देवी के नेतृत्व में जंगल बचाव अभियान व नशा उन्मूलन अभियान चलाया. मौके पर महिलाओं ने रैली निकाल कर जंगल बचाने, नशापान को दूर करने व कृषि कार्य को बढ़ावा देने के संबंध में नारेबाजी की. रैली नारे टोली से शुरू होकर अंबाटोली, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement