गुमला : भाकपा जिला कमेटी की बैठक शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में माले नेता लाल साय भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया. साथ ही हर वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने, 12 जनवरी को जिला खनन विभाग के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने, महेंद्र सिंह का 10वां शहादत दिवस समारोह में 16 जनवरी को रांची जाने व जिले में बढ़ते अपराध, लूट व भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार पलायन, बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार व खनिजों की लूट पर रोक लगायें. साथ ही बहुमत देने वाली राज्य की जनता और राज्य का संपूर्ण विकास करें. उन्होंने कहा कि गुमला में आपराधिक अत्याचार व विकास के नाम पर मची लूट पर रोक लगाये बगैर विकास व जनता की सुरक्षा संभव नहीं है. पुलिस प्रशासन को गिरती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है. बैठक में आदित्य सिंह, गजेंद्र सिंह, मुस्तकीम अंसारी, बिरजा नंद उरांव, बसंत उरांव, करमा उरांव, राजेश भगत, अमोन लकड़ा, मनोज बाखला, सूरजन प्रजापति, लाल उरांव, महली लोहरा, सारी बाखला, मुनी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.