Advertisement
14 साल की झारखंड की गुड़िया दिल्ली में चार स्थानों पर बिकी
गुमला : गुमला शहर की 14 साल की गुड़िया (बदला हुआ नाम) दिल्ली में चार स्थानों पर बेची गयी. जहां भी उसे काम के लिए बेचा गया, वहां प्रताड़ना की शिकार हुई. उसकी पिटाई की गयी. एक घर में काम नहीं करने पर बाएं हाथ में गरम लोहे से दागा गया. गुड़िया छत से कूद […]
गुमला : गुमला शहर की 14 साल की गुड़िया (बदला हुआ नाम) दिल्ली में चार स्थानों पर बेची गयी. जहां भी उसे काम के लिए बेचा गया, वहां प्रताड़ना की शिकार हुई. उसकी पिटाई की गयी. एक घर में काम नहीं करने पर बाएं हाथ में गरम लोहे से दागा गया. गुड़िया छत से कूद कर किसी प्रकार भाग कर गुमला अपने घर लौटी. पर उसकी सहेली अब भी दिल्ली में फंसी हुई है. उसका सुराग नहीं मिला है. गुड़िया ने पुलिस का बताया : हम गरीबों के लिए दिल्ली नरक है.
वहां काम के बदले मार मिलती है. वह चार स्थानों पर एक-एक महीने के लिए बेची गयी. उससे बरतन व कपड़ा धोने के अलावा फर्श साफ कराया जाता था. बरतन में दाग रहने पर पिटाई की जाती थी. गुड़िया ने बताया कि उसके साथ उसकी सहेली भी गयी थी. परंतु उसे प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा किसी दूसरे स्थान पर बेच दिया गया. इस कारण उससे मुलाकात नहीं हुई.
पुलिस ने महिला दलाल को पकड़ा : गुड़िया के बयान के बाद गुमला पुलिस ने मानव तस्कर गूंजा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका पति शशि प्रजापति फरार है. इस मामले में पुलिस को पुष्पा देवी, दिल्ली के रंथी ऑफिस के लोग व नीलम की तलाश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement