31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

गुमला : एक जनवरी की शाम से शुरू बारिश दूसरे दिन शुक्रवार को भी दिन भर जारी रही. शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई है. इससे पूरा गुमला पानी-पानी हो गया है. सभी 12 प्रखंडों में बारिश हुई है. सुबह को हल्की बारिश हुई. परंतुदोपहर में अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी, जो देर शाम तक […]

गुमला : एक जनवरी की शाम से शुरू बारिश दूसरे दिन शुक्रवार को भी दिन भर जारी रही. शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई है. इससे पूरा गुमला पानी-पानी हो गया है. सभी 12 प्रखंडों में बारिश हुई है. सुबह को हल्की बारिश हुई. परंतुदोपहर में अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी, जो देर शाम तक होती रही. बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
पहले से ही गुमला में ठंड का कहर है. बारिश ने लोगों को और परेशान कर दिया है. बारिश के कारण लोग घरों में दुबके रहें. शहर की कई दुकानें नहीं खुली. शहर में सन्नाटा पसरा रहा. कुछ दुकानें खुली, तो ग्राहक नजर नहीं आये. बारिश के कारण दिन भर बिजली गुल रही. सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी में काम करने वाले लोगों को हुआ है. सब्जी विक्रेता दुकान लगा कर दिन भर बैठे रहे.
पर इक्के- दुक्के ग्राहक पहुंचे. रिक्शा चालक पानी में भींगते हुए निकले. परंतु सवारी नहीं मिली. कुली मजदूरों को काम नहीं मिला. इस बारिश से चाय दुकानदारों की चांदी रही. चाय की दुकानों में लोगों को चाय की चुस्की लेते हुए देखा गया. बारिश का असर सरकारी कार्यालयों पर भी देखी गयी. कई अधिकारी व कर्मचारी प्रखंड कार्यालयों पर नजर नहीं आये. हालांकि बारिश अभी तीन दिन और होने की संभावना है. इसके लिए लोगों को पहले से तैयार रहने की जरूरत है.
डीसी ने एहतियात बरतने की अपील की: बारिश को देखते हुए गुमला डीसी गौरीशंकर मिंज ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोग गरम कपड़ा पहन कर रहे. पानी से बचे. घरों में अलाव की व्यवस्था करें. जिससे ठंड व बारिश से बचा जा सकें.
बारिश से पांच लाख का व्यवसाय प्रभावित: चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव हिमांशु केसरी ने कहा कि गुमला शहरी क्षेत्र में लगभग दो हजार दुकान है. एक दिन की बारिश से लगभग चार से पांच लाख रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. अगर तीन से चार दिन इसी प्रकार बारिश हुई, तो व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.
नपं की चुस्ती, हो गयी ती नालों की सफाई: बारिश की संभावना को देखते हुए नगर पंचायत ने चुस्ती दिखायी. कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम कुमार महतो के निर्देश पर शहर के सभी प्रमुख मार्गो की सफाई की गयी. इस कारण जब बारिश हुआ तो गंदगी से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. हालांकि कुछ इलाकों में नाली का कचरा सड़क पर आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें