31 गुम 8 में घायल रामकुमार प्रसादगुमला. पालकोट थाना क्षेत्र के कैंबा डुमरटोली में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार को दो गुटों में हुई मारपीट में 30 वर्षीय राम कुमार प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को सदर अस्पताल में भरती किया गया है. जहां इनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि बुधवार की सुबह उसके चाचा तुलसी प्रसाद व दो भतीजे रंजीत व रणधीर प्रसाद सुबह अचानक घर आ पहुंचे और मेरे साथ मारपीट करते हुए घसीटते हुए अपने घर ले गये. जहां कमरे में ले जाकर लाठी व डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. ग्रामीणों व परिवारवालों के सहयोग से उसे तुलसी के घर से निकाल कर सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना पालकोट पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस ने घायल का बयान कलमबद्ध कर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक घायल
31 गुम 8 में घायल रामकुमार प्रसादगुमला. पालकोट थाना क्षेत्र के कैंबा डुमरटोली में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार को दो गुटों में हुई मारपीट में 30 वर्षीय राम कुमार प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को सदर अस्पताल में भरती किया गया है. जहां इनका इलाज चल रहा है. घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement