चैनपुर इलाके में माओवादी व जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ की आशंकामाओवादी के चार सदस्य हथियार लेकर भागने के बाद जेजेएमपी में शामिलमाओवादी ने भगोड़े चार साथियों के खिलाफ मौत का फरमान जारी किया30 गुम 24 में दिनबंधु के नेतृत्व में माओवादी दस्ता चैनपुर के एक गांव में.प्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)चैनपुर इलाके में भाकपा माओवादी व जेजेएमपी के बीच कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है. जेजेएमपी के 40 से 50 सदस्यों के माओवादी के गढ़ चैनपुर इलाके में घुसने के बाद माओवादी उन्हें घेरने की रणनीति बना रहे हैं. इधर जेजेएमपी के प्रवक्ता कर्मवीर द्वारा माओवादियों के खिलाफ बयान देने के बाद माओवादी के उत्तरी व दक्षिणी कोयल शंख जोन के प्रवक्ता दिनबंधु जी ने भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि माओवादी के चार सदस्य जेजेएमपी के कहने पर हथियार व पैसा लेकर भाग गये हैं. उन चारों सदस्यों के खिलाफ मौत का फरमान जारी कर दिया गया है. जहां भी नजर आयेंगे, उन्हें मारा जायेगा. वहीं भगोड़े लोगों को संरक्षण देनेवालों पर भी कार्रवाई की जायेगी. माओवादी का मारक दस्ता जेजेएमपी के हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है. वे जब भी सामने आयेंगे, सभी को नुकसान पहुंचायेंगे. उन्होंने जेजेएमपी द्वारा विकास की विरोध की बात करने पर कहा है कि विकास विरोधी काम जेजेएमपी कर रहा है. गुरदरी माइंस से लेवी नहीं मिलने के कारण जेजेएमपी ने उसे बंद करा दिया है. जेजेएमपी यहां विकास विरोधी काम कर रही है. उन लोगों ने सड़क, पुल, पुलिया सहित कई काम बंद कराये हैं. दिनबंधु ने कहा कि जेजेएमपी के खिलाफ जनता एकजुट हो गयी है.
BREAKING NEWS
:::: : भगोड़े सदस्यों को मिलेगी सजा : दिनबंधु
चैनपुर इलाके में माओवादी व जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ की आशंकामाओवादी के चार सदस्य हथियार लेकर भागने के बाद जेजेएमपी में शामिलमाओवादी ने भगोड़े चार साथियों के खिलाफ मौत का फरमान जारी किया30 गुम 24 में दिनबंधु के नेतृत्व में माओवादी दस्ता चैनपुर के एक गांव में.प्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)चैनपुर इलाके में भाकपा माओवादी व जेजेएमपी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement